Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs PAK Mohammad Kaif happy with the comeback of Virat Kohli says people prayers are with him

IND vs PAK : विराट कोहली की वापसी से खुश हैं मोहम्मद कैफ, बोले- लोगों की दुआएं उनके साथ हैं, उसने नए शॉट खोज लिए हैं

भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने कहा है कि विराट कोहली ने नए शॉट्स की खोज की है जिससे पता चलता है कि वह अपने खेल को लेकर अच्छा महसूस कर रहे हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 4 Sep 2022 03:42 PM
share Share
Follow Us on

भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने एशिया कप में शानदार वापसी के लिए विराट कोहली की तारीफ की है। भारत बनाम पाकिस्तान सुपर-4 मुकाबले से पहले कैफ ने कहा कि कोहली की फॉर्म में वापसी खुशी की बात है। एशिया कप में विराट कोहली ने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली। 

मोहम्मद कैफ ने स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए कहा, "वह अब तक अच्छा खेला है। यह वास्तव में अच्छी वापसी है, खुश होने की बात है। आप देखिए, जब विराट कोहली रन नहीं बना रहे थे, लोगों की दुआएं उनके साथ थीं... लोग चिंतित थे लेकिन किसी ने नहीं कहा, 'विराट कोहली खत्म हो गया है।''

उन्होंने कहा, ''हर कोई मानता था कि वह एक क्लास बल्लेबाज रहा है। हां, उसका फॉर्म लंबे समय तक सही नहीं रहा था, लेकिन वह कभी भी लय से बाहर नहीं दिखता था। यहां तक ​​कि जब उसने आईपीएल खेला, तो मुझे याद है कि उसने गुजरात टाइटंस के खिलाफ नाबाद 72 रन बनाए, यहां तक राशिद खान के खिलाफ एक छक्का भी लगाया, वह वहां भी लय में था।''

टीम इंडिया को अब लेना ही पड़ेगा ये फैसला, पाकिस्तान के खिलाफ दिनेश कार्तिक को बैठना पड़ेगा बाहर!

कैफ ने कहा, ''कभी-कभी ऐसा होता है कि एक लंबा दौर होता है, जहां कोई बड़ी पारी नहीं होती है, लेकिन ये दो पारियां - पाकिस्तान के खिलाफ अच्छी तरह सेट हुआ, उस दौर से भी अच्छे से गुजरा, जहां उनके तेज गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे, और आखिरी मैच में, उन्होंने बहुत आक्रामक बल्लेबाजी की, छक्के भी मारे।''

उन्होंने आगे कहा, ''एक शॉट लेग स्पिनर के खिलाफ था। मिड-विकेट पर क्रॉस-बैटेड, वह उस शॉट को अक्सर नहीं मारता है। यह एक नया शॉट है, जिसे उसने खोजा है। वह इसे ज्यादा नहीं खेलता है। यह दिखाई दे रहा है कि उनकी फॉर्म वापस आ रही है और फील-गुड फैक्टर वापस आ गया है।''
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें