ICC World Cup 2019 INDvPAK: मैच में 'उबासी' लेते नजर आए पाक कप्तान सरफराज, कुछ ऐसे MEMES हो गए वायरल
आईसीसी विश्व कप में 16 जून (रविवार) को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया। भारत ने एकतरफा मैच में पाकिस्तान को 89 रन (डकवर्थ लुइस मेथड) से हराया। इस मैच के दौरान पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद को...
आईसीसी विश्व कप में 16 जून (रविवार) को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया। भारत ने एकतरफा मैच में पाकिस्तान को 89 रन (डकवर्थ लुइस मेथड) से हराया। इस मैच के दौरान पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद को दो बार उबासी लेते हुए देखा गया, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर उनका काफी मजाक बन रहा है। सरफराज अहमद के कई सारे MEME सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं।
भारतीय पारी के दौरान बारिश के चलते मैच रोकना पड़ा था, मैच जब दोबारा शुरू हुआ तो विकेटकीपिंग करते हुए सरफराज अहमद दो बार उबासी लेते हुए कैमरे में कैद हो गए। फिर क्या था, सोशल मीडिया पर उनकी फोटो पर तरह-तरह के MEME शेयर किए जाने लगे। कुछ इस तरह से उड़ रहा है पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद का मजाक-
INDvPAK: जानिए किस बात को सुनकर कुलदीप यादव हो गए हैं दुखी
Me, waking up on a Monday morning.#PAKvIND #CWC19 #SarfarazAhmed pic.twitter.com/eHErVsLYYs
— Soraya Aziz (@SorayaAziz) June 17, 2019
What Mr #SarfarazAhmed
This is not a boring maths class,u r facing against India understand pic.twitter.com/MRG2mb86KM
— Rohan akmar (@RohanAkmar) June 17, 2019
No caption just RT if you like this🤣🤣#IndiaVsPakistan #SarfarazAhmed pic.twitter.com/Zu3LF9JTCI
— Singh (@bhinder303) June 16, 2019
Pakistani captain #SarfarazAhmed summing up the #IndiaVsPakistan match in a beautiful gesture. pic.twitter.com/6tTBo6PmlX
— Arun Bothra (@arunbothra) June 16, 2019
#SarfarazAhmed not much diffrnce.. pic.twitter.com/qJa0ef1sZc
— FarhaT_1759 (@FarhatDaR1759) June 17, 2019
पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। भारत ने निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट पर 336 रन बना डाले। रोहित शर्मा ने 140 रनों की पारी खेली और बाद में मैन ऑफ द मैच भी चुने गए। पाकिस्तानी पारी के दौरान दो बार और बारिश ने बाधा डाली, जिसके बाद उन्हें 40 ओवर में 302 का लक्ष्य मिला। पाकिस्तान 40 ओवर में छह विकेट पर 212 रन ही बना सका और मैच 89 रनों से गंवा दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।