Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs PAK Asia Cup 2022 Sachin Tendulkar match analysis not Arshdeep Singh catch Mohammad Rizwan Mohammad Nawaz partnership was a game changer

IND vs PAK Asia Cup 2022: सचिन तेंदुलकर का मैच विश्लेषण, अर्शदीप का कैच नहीं बल्कि ये था मैच का टर्निंग प्वाइंट

सचिन ने लिखा कि भारत ने विराट कोहली की अच्छी पारी की मदद से प्रतिस्पर्धी टोटल बनाया, लेकिन मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद नवाज की पार्टनरशिप मेरे लिए गेम चेंजर रही। कुल मिलाकर एक अच्छी प्रतियोगिता।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 5 Sep 2022 06:48 AM
share Share

एशिया कप 2022 के सुपर 4 में भारत को रविवार रात रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। मैच के अंतिम क्षणों में अर्शदीप सिंह ने आसिफ अली का आसान सा कैच छोड़ा जिसे हर कोई मैच का टर्निंग प्वाइंट बता रहा है, मगर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का कुछ और मानना है। सचिन तेंदुलकर के हिसाब से मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद नवाज की साझेदारी ने मैच को पलटा है। बता दें, इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली (60) के अर्धशतक के दम पर पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 182 रनों का लक्ष्य रखा था। इस स्कोर को बाबर आजम की टीम ने एक विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।

सचिन तेंदुलकर ने भारत की हार के बाद ट्वीट करेत हुए लिखा 'IND vs PAK मैच हमेशा एक रोलरकोस्टर राइड होते हैं। भारत ने विराट कोहली की अच्छी पारी की मदद से प्रतिस्पर्धी टोटल बनाया, लेकिन मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद नवाज की पार्टनरशिप मेरे लिए गेम चेंजर रही। कुल मिलाकर एक अच्छी प्रतियोगिता!'

बता दें, पाकिस्तान ने बाबर आजम (14) और फखर जमन (15) के रूप में अपने दो बहुमूल्य विकेट 63 के स्कोर पर खो दिए थे। उस समय ऐसा लगने लगा था कि भारत मैच पर अपना शिकंजा कस लेगा क्योंकि पाकिस्तान का मिडिल ऑर्डर मजबूत नहीं था। मगर तब मोहम्मद रिजवान (71) का साथ देने मैदान पर उतरे मोहम्मद नवाज ने 20 गेंदों पर 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 42 रनों की शानदार पारी खेली। तीसरे विकेट के लिए रिजवान और नवाज के बीच 73 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई।

मोहम्मद नवाज को उनकी इस तूफानी पारी के दम पर मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया।

पाकिस्तान ने इस जीत के साथ भारत से एक हफ्ते के अंदर हार का बदला चुकता किया। एशिया कप 2022 के ग्रुप स्टेज में जब इन दोनों टीमों की भिड़ंत पहली बार हुई थी तो भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से पटखनी दी थी। अगर दोनों टीमें अब 11 सितंबर को होने वाले फाइनल में पहुंचती है तो फैंस को तीसरी बार भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला देखने को मिल सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें