Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs NZ Yuzvendra Chahal becomes the leading wicket taker for India in mens T20I history

युजवेंद्र चहल ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, भुवनेश्वर को पीछे छोड़ भारत के लिए सर्वाधिक T20I विकेट लेने वाले गेंदबाज बने

युजवेंद्र चहल टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। दाएं हाथ के स्पिनर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 में यह मुकाम हासिल किया।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 29 Jan 2023 08:09 PM
share Share

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच में युजवेंद्र चहल ने फिन एलन का विकेट चटकाकर बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। वह टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ा। भुवनेश्वर ने भारत के लिए 90 विकेट चटकाए हैं, जबकि चहल के नाम अब 91 विकेट हो गए हैं। 

लखनऊ में खेले जा रहे दूसरे मैच में युजवेंद्र चहल को तेज गेंदबाज उमरान मलिक की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। चहल ने कप्तान के फैसले को सही साबित किया और अपने पहले ही ओवर में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज फिन एलन को क्लीन बोल्ड करके भारत को पहली सफलता दिलाई और टी20 इंटरनेशनल में 91 विकेट चटकाने वाले भारत के पहले गेंदबाज भी बन गए हैं। 

भुवनेश्वर को पीछे छोड़ा
युजवेंद्र चहल ने टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड तोड़ा है। जिनके नाम 90 विकेट है। चहल ने 75 मैचों में 91 विकेट झटक लिए हैं। अश्विन इस लिस्ट में 72 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं। बुमराह के नाम 70 विकेट है और वह चौथे स्थान पर हैं। पांचवें नंबर पर हार्दिक पांड्या हैं, जिनके नाम 64 विकेट है। 

U19W T20 World Cup 2023: इंग्लैंड को रौंदकर भारत ने जीता अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप, शेफाली ब्रिगेड

टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के गेंदबाज टिम साउदी के नाम हैं, जिन्होंने 107 मैचों में 134 विकेट लिए हैं। दूसरे नंबर पर शाकिब अल हसन 128 विकेट के साथ हैं। राशिद के नाम 122 विकेट है, ईश सोढ़ी के नाम 112 विकेट है, जबकि मलिंगा ने 107 विकेट झटके थे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें