Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs NZ wasim Jaffer says India should consider Prithvi Shaw over Shubman Gill and retain Yuzvendra Chahal for Ahmedabad T20I

IND vs NZ : वसीम जाफर ने आखिरी टी20 मैच की प्लेइंग इलेवन में किया बड़ा बदलाव, हार्दिक सलाह मान ले तो बन जाएगा काम

भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर न्यूजीलैंड के खिलाफ निर्णायक टी20 मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में युजवेंद्र चहल को देखना चाहता हैं। जबकि पृथ्वी शॉ को शुभमन गिल की जगह मौका देने की सलाह दी है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 1 Feb 2023 11:18 AM
share Share

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और निर्णायक मुकाबला बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। लखनऊ में खेले गए दूसरे मैच में भारत ने युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी को खिलाया था और टीम के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर चाहते हैं कि आखिरी मैच में भी टीम चहल के साथ उतरे। भारत ने दूसरा मैच जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर की थी। 

हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने दूसरे मैच में उमरान मलिक की जगह युजवेंद्र चहल को मौका दिया था। चहल ने कप्तान के इस फैसले को सही भी साबित किया था। उन्होंने फिन एलन को आउट किया था और भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। वसीम जाफर का मानना है कि स्पिन के खिलाफ न्यूजीलैंड के बल्लेबाज संघर्ष कर रहे थे, इसलिए चहल को टीम में रखना सही रहेगा। 

वसीम जाफर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो को बताया, ''युजवेंद्र चहल का होना अच्छा रहेगा, क्योंकि न्यूजीलैंड की टीम  स्पिनर्स के खिलाफ संघर्ष करती है और अगर कलाई का स्पिनर है तो भारत को उसका इस्तेमाल करना चाहिए। जैसा मैंने पहले भी कहा कि उमरान मलिक टी20 क्रिकेट में स्ट्रगल करते हैं। उन्हें इस फॉर्मेट में अच्छा होने के लिए वैरिएशन सीखना चाहिए। इस वजह से चहल बेहतर विकल्प है।''

लॉकी फर्ग्युसन ने हार्दिक की तुलना केन विलियमसन से की, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को लेकर कह दी बड़ी बात

उन्होंने कहा, ''अगर भारत बदलाव करना चाह रहा है, तो शायद शुभमन गिल की जगह पृथ्वी शॉ को आना चाहिए। क्योंकि वह अच्छे फॉर्म में है और टी20 क्रिकेट के लिए अच्छा खिलाड़ी है। मैं ईशान किशन और राहुल त्रिपाठी को लेकर चिंतित नहीं हूं।''
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें