Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs NZ Virat Kohli starts dancing after successful DRS call Daryl Mitchell left shocked by decision video goes viral

IND vs NZ : बल्लेबाज डेरिल मिशेल मना करते रहा...,विराट कोहली करने लगे डांस; आखिरी मैच में हुआ गजब का ड्रामा

न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज डेरिल मिशेल तीसरे मैच के दौरान अंपायर के फैसले से नाखुश दिखे। वह 31 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हुए। डेरिल का विकेट गिरने के बाद कोहली के डांस करने का वीडियो वायरल हो रहा है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 25 Jan 2023 10:39 AM
share Share
Follow Us on

भारत ने कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के नायाब शतकों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर तीसरे मैच में न्यूजीलैंड को 90 रन से रौंदकर वनडे सीरीज 3-0 से जीत ली। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 386 रनों का लक्ष्य दिया था, इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम पहला विकेट जल्दी गंवाने के बाद एक समय अच्छी स्थिति में पहुंच गई थी। कॉनवे और निकोल्स के बीच दूसरे विकेट के लिए हुई शतकीय साझेदारी को कुलदीप ने तोड़ा, जिसके बाद कॉनवे और डेरिल मिशेल के बीच साझेदारी पनप रही थी, जिसे शार्दुल ने तोड़ा, लेकिन डेरिल अंपायर के निर्णय से खुश नहीं दिखे, जबकि इस दौरान कोहली का जश्न मनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

कीवी टीम एक समय हर ओवर में 7 के रनरेट से स्कोर कर रही थी। डेवोन कॉनवे शतक पूरा कर चुके थे और काफी खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे थे। डेरिल मिशेल उनका अच्छा साथ दे रहे थे। इस बीच कप्तान ने गेंदबाजी में बदलाव किया और पारी का 26वां ओवर शार्दुल ठाकुर को दिया। उन्होंने एक ही ओवर में दो विकेट चटकाकर न्यूजीलैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। 

ठाकुर की शार्ट पिच डिलवरी को मिशेल पुल करने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन बल्ले का गेंद से सही कनेक्शन नहीं हुआ और विकेटकीपर के पास चली गई। गेंदबाज और ईशान किशन को यकीन था कि गेंद बल्ले का किनारा लेकर उनके ग्लव्स तक पहुंची है, लेकिन फील्ड अंपायर ने आउट नहीं दिया।

भारतीय टीम का 'जादूगर', जो बल्ले और गेंद से पलट देता है मैच का पासा, कप्तान रोहित शर्मा ने बताया नाम

ईशान ने रोहित से रिव्यू लेने का दबाव बनाया। अल्ट्रा एज पर हल्की लकीर दिखा, जब गेंद बल्ले को क्रास कर रही थी, जिसके बाद अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा, हालांकि मिशेल इस निर्णय से हैरान थे और लगातार इशारा कर रहे थे कि ऐसा नहीं हुआ है। वह निराश होकर लौट गए। इस बीच टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली रिव्यू सही होने पर विकेट गिरने का जश्न मनाने के लिए डांस करने लगे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें