रोहित शर्मा और कोहली छुट्टी पर, हार्दिक पांड्या संभालेंगे टीम की कमान; ऐसी है न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टी20 स्क्वॉड
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 27 जनवरी को खेला जाएगा। इस सीरीज का भारत के कई सीनियर खिलाड़ी हिस्सा नहीं हैं। टीम की कमान हार्दिक पांड्या संभालेंगे।
रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड का वनडे सीरीज में सूपड़ा साफ किया है। न्यूजीलैंड की टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान तीनों विभागों में कमजोर नजर आई। हालांकि शुक्रवार (27 जनवरी) से तीन मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने वाली है और यहां पर दोनों ही टीमें बदली हुई नजर आएंगी। दोनों टीमों के कप्तान बदले नजर आएंगे। भारत की कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी, तो वहीं कीवी टीम की कमान मिशेल सेंटनर संभालेंगे।
भारत की वनडे टीम में मौजूद कई दिग्गज खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। चयन समिति ने ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद से कई सीनियर खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं दी है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया है।
ये खिलाड़ी टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं
विराट कोहली और टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा इस टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। तीसरे वनडे से पहले राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि इन दोनों को आराम दिया गया है ड्रॉप नहीं किया गया है। रजत पाटीदार, शाहबाज अहमद और केएस भरत टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं, जबकि शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी को बाहर किया गया है। अगले महीने से शुरू होने वाली बॉर्डर गावस्कर सीरीज की वजह से सिराज को आराम दिया गया है।
70-80 के स्कोर पर पहुंचकर डर गए थे रोहित शर्मा, शुभमन गिल ने कोच राहुल द्रविड़ से बताई वजह
इन खिलाड़ियों की एंट्री
पृथ्वी शॉ लंबे इंतजार के बाद टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। उन्हें केएल राहुल की जगह टीम में शामिल किया गया है। शॉ प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के बड़े दावेदार है। उन्हें ऋतुराज से टक्कर मिल सकती है। राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, शिवम मावी, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और जितेश शर्मा शामिल होंगे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की T20I टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव , युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।