Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs NZ T20 Series Suryakumar Yadav Man of the series and Mohammad Siraj Man of the Match

IND vs NZ T20 Series: 1.5 मैच की सीरीज में जानिए कौन बना मैन ऑफ द मैच और किसके नाम हुआ मैन ऑफ द सीरीज का खिताब

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खत्म हो गई है। सीरीज का आगाज भी बारिश के साथ हुआ और अंत भी। बारिश के चलते पहला मैच रद्द हुआ था, तो दूसरा मैच खत्म ही नहीं हो पाया।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 22 Nov 2022 05:54 PM
share Share

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खत्म हो गई है। यह सीरीज टीम इंडिया के लिहाज से काफी अहम थी, क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से 10 विकेट से हारकर बाहर हुई भारतीय क्रिकेट टीम को काफी पहलुओं पर काम करना था। खैर तीन मैचों की सीरीज थी, जो करीब 1.5 मैचों की सीरीज ही बनकर रह गई। सीरीज का पहला मैच बारिश में पूरी तरह धुला। दूसरा मैच पूरे ओवरों का हुआ, जबकि तीसरे मैच में भी बारिश ने खलल डाली और 40 में से 29 ओवर का ही मैच हो पाया। डकवर्थ लुइस मेथड के हिसाब से आखिरी मैच टाई हुआ और भारत ने सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली। दूसरे मैच में 51 गेंद पर नॉटआउट 111 रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव आखिरी मैच में 10 गेंद पर 13 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन उन्हें मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला। वहीं नेपियर में खेले गए सीरीज के आखिरी मैच में चार विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज मैन ऑफ द मैच चुने गए।

सूर्याकुमार ने मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने के बाद कहा, 'मैं बहुत खुश हूं अभी तक जिस तरह से चीजें हो रही हैं। मैं चाहता था कि पूरा मैच हो, लेकिन जैसा कि सिराज ने कहा कि मौसम हमारे हाथ में नहीं है। दबाव हमेशा रहता है, लेकिन मैं अपनी बैटिंग का पूरा लुत्फ उठा रहा हूं।' वहीं मैन ऑफ द मैच बने सिराज ने कहा, 'विकेट बिल्कुल आसान नहीं था और मैं हार्ड लेंथ पर गेंदबाजी करने के लिए तैयार था, जिसका मुझे फल भी मिला।'

ये भी पढ़ें:सूर्यकुमार यादव ने इस साल टी20 क्रिकेट में लगाया रनों का अंबार, लेकिन फिर भी इस लिस्ट में नंबर 1 हैं विराट कोहली
ये भी पढ़ें:India vs New Zealand: हार्दिक पांड्या की 'यंग गन' ने जीती टी20 सीरीज, इन पांच बातों से खुश होगा भारत

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें