Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs NZ Sanju Samson became a hero without playing in Napier watch his crazy fan following

IND vs NZ: नेपियर में बिना खेले ही हीरो बन गए संजू सैमसन, Video नहीं देखा तो क्या देखा

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच मंगलवार को नेपियर में खेला गया। इस मैच में भी संजू सैमसन को खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन उनके फैन्स ने उन्हें हीरो बना दिया।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 23 Nov 2022 10:36 AM
share Share

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खत्म हो चुकी है, जिसे भारत ने 1-0 से अपने नाम किया। इस सीरीज के दौरान एक खिलाड़ी पहले मैच से चर्चा में रहा है और वह है संजू सैमसन। माना जा रहा था कि इस सीरीज के दौरान संजू सैमसन को प्लेइंग XI में जगह मिलेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। सैमसन भले ही प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं बने, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग देखकर हर कोई हैरान रह गया। 22 नवंबर को नेपियर में खेले गए आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच के बाद राजस्थान रॉयल्स ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें फैन्स संजू... संजू... चिल्ला रहे हैं।

सैमसन उन फैन्स के पास जाते हैं, उनके साथ फोटो खिंचाते हैं और उनका अभिवादन पूरे दिल से स्वीकार करते हैं। सैमसन को प्लेइंग XI में जगह नहीं देने को लेकर सीरीज के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि अभी काफी समय है और हर किसी को मौका मिलेगा और जब मौका मिलेगा तो लंबा मौका मिलेगा।

ये भी पढ़ें:वेंकटेश अय्यर बोले- मैं टी20 वर्ल्ड कप खेलना चाहता था, लेकिन दुर्भाग्य से मैं वहां नहीं था

सीरीज का आखिरी मैच टाई पर छूटा। दरअसल न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रन बनाए। कीवी टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई। वहीं भारत ने जवाब में 9 ओवर में चार विकेट पर 75 रन बनाए ही थे कि बारिश शुरू हो गई। इसके बाद मैच को वहीं खत्म करना पड़ा। डकवर्थ लुइस मेथड के हिसाब से भारत और कीवी टीम का स्कोर बराबरी पर था और ऐसे में मैच टाई घोषित करना पड़ा। भारत ने सीरीज का दूसरा मैच 65 रनों से जीता था, ऐसे में सीरीज 1-0 से उसके नाम रही। पहला मैच भी बारिश में धुल गया था।

ये भी पढ़ें:गोवा वाले विला की वजह से युवराज सिंह को मिला नोटिस, लग सकता है मोटा जुर्माना

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें