Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs NZ Rahul Tripathi says Head Coach Rahul Dravid told him to play his natural game

आखिरी मैच में राहुल द्रविड़ की सलाह मान राहुल त्रिपाठी ने बचाई अपनी जगह, टीम से बाहर होने का मंडरा रहा था खतरा

टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू के बाद से अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके थे, लेकिन आखिरी मैच में ताबड़तोड़ 44 रन बनाकर उन्होंने अपनी जगह बचा ली।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 2 Feb 2023 02:49 PM
share Share

भारत ने न्यूजीलैंड को तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी टी20 मैच में करारी शिकस्त दी। भारत ने इस मैच को 168 रनों के अंतर से जीता, जोकि रनों के लिहाज से ये टीम की सबसे बड़ी जीत है। इस मैच में ईशान किशन को छोड़कर टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने धुआंधार पारी खेली। शुभमन गिल ने शतक जड़ा, तो वहीं राहुल त्रिपाठी ने 22 गेंदों में ताबड़तोड़ 44 रन बनाए। हालांकि मैच के बाद त्रिपाठी अपनी पारी से नाखुश दिखे। उनको निर्णायक टी-20 मैच में कुछ और रन नहीं बना पाने का मलाल रहा।

ईशान किशन के जल्दी आउट होने के बाद राहुल त्रिपाठी ने गिल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 42 गेंद में 80 रन जोड़े, जिससे भारत को जबरदस्त शुरुआत मिली। ईश सोढ़ी ने उन्हें आउट किया। राहुल ने कहा कि वह और खुश होते अगर वह थोड़ा रन और बनाते। उन्होंने इस बात का भी खुलासा कि कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें अपना नेचुरल गेम खेलने के लिए कहा था। 

राहुल त्रिपाठी ने मैच के बाद कहा, ''मैं और खुश होता अगर मैं कुछ और रन बना पाता। राहुल सर और सभी ने मुझे कहा कि वैसे ही खेलो जैसे खेलते आए हो और पहले 6 ओवर में फायदा उठाने की कोशिश करो।''

IND vs NZ: कुछ एक्स्ट्रा करने की जरूरत नहीं है... शुभमन गिल की पारी के पीछे हार्दिक पांड्या का खास मैसेज

राहुल त्रिपाठी के लिए ये मैच काफी अहम हो गया था, क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती दो मैचों में उनके बल्ले से रन नहीं निकले थे। वह पहले मैच में जीरो और दूसरे मैच में 13 रन बनाकर आउट हुए। वहीं श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू मैच में तीन रन बनाए थे और दूसरे मैच में 35 रन बनाकर आउट हुए थे। त्रिपाठी ने पांच टी20 इंटरनेशनल मैच में अब 97 रन बना लिए हैं। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें