Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs NZ R Ashwin picks his Best India XI For 2nd T20I vs New Zealand No Place For Bhuvneshwar Kumar Sanju Samson

IND vs NZ: आर अश्विन ने चुनी न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे T20I के लिए भारत की प्लेइंग XI, भुवनेश्वर, सैमसन को रखा बाहर

इस मैच के लिए भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है। अपने टॉप 11 खिलाड़ियों में अश्विन ने ना तो भुवनेश्वर कुमार को जगह दी है और ना ही संजू सैमसन को।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 19 Nov 2022 10:32 PM
share Share
Follow Us on

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला माउंट माउंगानुई में खेला जाना है। वेलिंगटन में पहला मैच बारिश की वजह से धूलने के कारण दोनों टीमों के खिलाफ मैदान पर उतरने को बेताब है। दूसरा टी20 रविवार 20 नवंबर को खेला जाएगा। इस मैच के लिए भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है। अपने टॉप 11 खिलाड़ियों में अश्विन ने ना तो भुवनेश्वर कुमार को जगह दी है और ना ही संजू सैमसन को।

IND vs NZ: हार्दिक पांड्या एंड कंपनी दूसरे टी20 के लिए टॉरंगा पहुंची, क्या यहां भी बारिश फेरेगी मैच पर पानी?

अपने यूट्यूब चैनल पर भारतीय प्लेइंग इलेवन के बारे में बात करते हुए अश्विन ने शुभमन गिल के साथ ऋषभ पंत को बतौर ओपनर चुना। अश्विन ने कहा कि या तो गिल के साथ पंत ओपन करें या ईशान किशन। दोनों ही ये खतरनाक बल्लेबाज हैं। अगर पंत ओपनिंग नहीं करते तो वह मिडिल ऑर्डर में खेलेंगे।

इसके अलावा नंबर तीन पर अश्विन ने श्रेयस अय्यर, चार पर सूर्यकुमार यादव को रखा है। अगर पंत को पारी का आगाज करने का मौका नहीं मिलता तो भारतीय स्पिनर ने उन्हें नंबर 5 पर रखा है क्योंकि मिडिल ऑर्डर में भी एक बाएं हाथ के बल्लेबाज की आवश्यकता है।

अश्विन ने कप्तान हार्दिक पांड्या को 6ठें और दीपक हुड्डा को 7वें नंबर पर रखा है। अश्विन ने कहा कि जब हार्दिक पांड्या ने आखिरी बार आयरलैंड में कप्तानी की थी तो उन्होंने दीपक हुड्ड को नंबर तीन पर भेजा था, वो एक बार फिर उन्हें इस नंबर पर मौका दे सकते हैं। 

अश्विन ने गेंदबाजों के रूप में 8वें नंबर पर हर्षल पटेल, 9वें नंबर पर मोहम्मद सिराज और 10वें नंबर पर अर्शदीप को चुना है। 11वें नंबर पर अश्विन चहल को खेलता देख रहे हैं।

अश्विन का कहना है कि वह टीम में चलह और कुलदीप दोनों को चाहते हैं, मगर टीम में एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत है तो फिंगर स्पिनर होने के साथ बल्लेबाजी भी कर सके। इस वजह से कुलचा टीम में एक साथ फिट नहीं बैठते।

अश्विन की प्लेइंग XI - शुभमन गिल, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (wk), हार्दिक पांड्या (c), दीपक हुड्डा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें