NZ vs IND 1st ODI : टी20 क्रिकेट के बाद अब लीजिए वनडे फॉर्मेट का मजा, यहां देख सकेंगे भारत बनाम न्यूजीलैंड लाइव मैच
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे शुक्रवार (25 नवंबर) को ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जाएगा। वनडे सीरीज के लिए टीम की कमान शिखर धवन के हाथों में होगी।
न्यूजीलैंड को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से हराने के बाद अब टीम इंडिया की नजरें वनडे सीरीज पर हैं। वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कमान शिखर धवन के हाथों में है, जोकि नियमित कप्तान रोहित शर्मा की जगह टीम का नेतृत्व करने के लिए फिर से तैयार हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को खेला जाएगा।
भारत में होने वाले वनडे विश्वकप के शुरू होने में अब केवल 11 महीने का समय बचा है तथा शुक्रवार से शुरू होने वाली सीरीज से भारत के मध्यक्रम और गेंदबाजी आक्रमण को लेकर हर किसी को शुरुआती 'आइडिया' मिल जाएगा। हार्दिक पांड्या वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। उनको आराम दिया गया है। दूसरी तरफ केन विलियमसन के नेतृत्व वाली न्यूजीलैंड की टीम वनडे फॉर्मेट में जीत के साथ वापसी करना चाहेगी। टी20 सीरीज में सिर्फ 1.5 मैच ही खेला जा सका था। लेकिन वनडे सीरीज के सभी मैचों के होने की उम्मीद है। सीरीज के लिए लाइव एक्शन की सारी डिटेल्स यहां हम आपको बताने जा रहे हैं।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच कब शुरू होगा?
भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला वनडे शुक्रवार (25 नवंबर) को भारतीय समयानुसार सुबह 7:00 बजे से शुरू होगा। मैच के लिए टॉस 30 मिनट पहले यानी 6:30 पर होगा।
India vs. New Zealand पहला वनडे मैच कब और कहां खेला जाएगा?
भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला वनडे शुक्रवार (25 नवंबर) ऑकलैंड के ईडन पार्क में होगा।
India vs New Zealand 1st odi Match को किस टीवी चैनल पर लाइव देख सकते हैं?
भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के पहले मैच का टेलिकास्ट आपको टीवी पर देखना है तो इसका लुत्फ आप डीडी स्पोर्ट्स पर उठा सकते हैं, लेकिन अगर आपके पास DD Free Dish उपलब्ध नहीं है तो फिर आप भारत में इसका प्रसारण नहीं देख सकेंगे।
भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के पहले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
India vs New Zealand odi Series के पहले मैच को ऑनलाइन देखने के लिए आप अमेजन प्राइम वीडियो पर लॉगिन कर सकते हैं। इस दौरे के सभी मैचों का लुत्फ आप लाइव इसी प्लेटफॉर्म पर उठा पाएंगे, जहां आपको हिंदी समेत कई अन्य भाषाओं में कमेंट्री सुनने को मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।