भारत ने नेपियर वनडे में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 से आगे
भारत ने नेपियर में खेले गए पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। पहले भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम को 38 ओवरों में सिर्फ 157 रन...
भारत ने नेपियर में खेले गए पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। पहले भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम को 38 ओवरों में सिर्फ 157 रन के स्कोर पर समेट दिया। उसके बाद शिखर धवन ने नाबाद 75 और कप्तान विराट कोहली ने 45 रन की पारी खेलकर भारत को 34.5 ओवर में 8 विकेट से जीत दिला दी। रोहित शर्मा 11 रन बनाकर आउट हुए। अंबाती रायुडू 13 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड की के लिए लॉकी फर्ग्यूसन और डग ब्रेसवेल ने 1-1 विकेट लिए।
Clinical. #TeamIndia start off the series with a 8-wicket win against New Zealand in the 1st ODI. 1-0 🇮🇳🇮🇳 #NZvIND pic.twitter.com/P4lLKjoCvu
— BCCI (@BCCI) January 23, 2019
इससे पहले भारत ने कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड की टीम को 38 ओवर में 157 रन के स्कोर पर समेट दिया। न्यूजीलैंड की ओर से सिर्फ कप्तान केन विलियमसन ही 64 रन की पारी खेलने में कामयाब रहे। रॉस टेलर ने 24 रन बनाए। कुलदीप यादव ने 4, मोहम्मद शमी ने 3, युजवेंद्र चहल ने 2 और केदार जाधव ने 1 विकेट झटका। भारतीय पारी के दौरान मैच में तेज धूप के कारण एक बार व्यवधान भी पड़ा। जिसकी वजह से 30 घंटे का खेल बर्बाद हुआ और भारत को 49 ओवर्स में 156 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला।
READ ALSO: नेपियर में इतना तेज चमका सूरज कि रोकना पड़ गया भारत vs न्यूजीलैंड मैच
टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, एमएस धोनी, केदार जाधव, अंबाती रायुडू, विजय शंकर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी।
न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन: मार्टिल गप्टिल, कोलिन मुनरो, केन विलियमसन, रॉस टेलर, टॉल लैथम, हेनरी निकोलस, मिचेल सैंटनर, ब्रैकवेल, टिम साउदी, ल्यूक फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।
READ ALSO: VIDEO: धौनी ने कुलदीप से कहा- आंख बंद करके रोकेगा, और ट्रेंट बोल्ट ने ठीक वही किया
सभी खेलों से जुड़े समाचार पढ़ें सबसे पहले Live Hindustan पर। अपने मोबाइल पर Live Hindustan पढ़ने के लिए डाउनलोड करें हमारा न्यूज एप। और देश-दुनिया की हर खबर से रहें अपडेट।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।