Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ind vs nz icc world cup 2019 live cricket scorecard india vs new zealand 1st semifinal live streaming at Emirates Old Trafford Manchester

ICC CWC 2019; IND vs NZ Semifinal: बारिश के कारण रिजर्व डे तक टाला गया मैच

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहे आईसीसी विश्व कप 2019 के पहले सेमीफाइनल मैच का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने मैच में टॉस...

लाइव हिन्दुस्तान टीम मैनचेस्टरTue, 9 July 2019 11:18 PM
share Share

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहे आईसीसी विश्व कप 2019 के पहले सेमीफाइनल मैच का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाए रखा और तेजी से रन नहीं बनाने दिए। न्यूजीलैंड की पारी के 46.1 ओवर हुए थे तभी बारिश ने दस्तक दे दी। उस समय तक न्यूजीलैंड की टीम ने 5 विकेट पर 211 रन बनाए थे। रॉस टेलर 67 और टॉम लेथम 3 रन बनाकर नाबाद थे। केन विलियमसन ने 67 रन की पारी खेली। 

एक बार जो बारिश हुई तो रुकने का नाम नहीं लिया। अंतत: अंपायर्स को मैच रिजर्व डे पर कराने का फैसला करना पड़ा। अब रिजर्व डे यानी 10 जुलाई (बुधवार) को मैच वहीं से शुरू होगा जहां रुका था। न्यूजीलैंड की टीम 46.1 ओवर में 5 विकेट पर 211 रन से आगे खेलना शुरू करेगी। भारत की ओर से मैच में अब तक युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या ने अपने 10 ओवर का कोटा खत्म किया है। इन तीनों ने क्रमश: 63, 34 और 55 रन देकर 1-1 विकेट लिया। जसप्रीत बुमराह ने 8 ओवर की गेंदबाजी में 1 मेडन रखते हुए 25 रन देकर 1 विकेट लिया है। भुवनेश्वर कुमार ने 8.1 ओवर में 1 मेडन रखते हुए 30 रन देकर 1 विकेट लिया है। 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवनः

भारतः रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, महेंद्र सिंह धौनी, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह।

न्यूजीलैंडः मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकोल्स, केन विलियमसन (कप्तान), रोस टेलर, टॉम लाथम, जेम्स नीशाम, कोलिन डि ग्रैंडहोम, मिशेल सैंटनर, लॉकी फर्गुसन, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट।

सभी खेलों से जुड़े समाचार पढ़ें सबसे पहले Live Hindustan पर। अपने मोबाइल पर Live Hindustan पढ़ने के लिए डाउनलोड करें हमारा न्यूज एप। और देश-दुनिया की हर खबर से रहें अपडेट।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें