INDvNZ: टीम इंडिया की हालत खस्ता, युवी बोले- इसलिए अनुभव जरूरी
ICC World Cup 2019 India vs New Zealand 1st Semi-Final: आईसीसी विश्व कप 2019 का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने अपने पहले चार विकेट महज 24 रनों तक गंवा दिए...
ICC World Cup 2019 India vs New Zealand 1st Semi-Final: आईसीसी विश्व कप 2019 का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने अपने पहले चार विकेट महज 24 रनों तक गंवा दिए थे। इसके बाद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने एक ऐसा ट्वीट किया, जो वायरल हो गया है।
टीम इंडिया की खस्ता हालत को देखते हुए युवी ने ट्वीट किया, 'दबाव में मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों को सीखना चाहिए कि कैसे सिंगल्स लेकर स्ट्राइक रोटेट करते रहें, हम वही नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए टीम में अनुभवी खिलाड़ियों की जरूरत होती है। उम्मीद करता हूं कि माही हमें इस मुश्किल से उबारे।'
Under pressure middle order needs to learn how to take singles and at the moment we are struggling to do that. This is why experience plays an important role, hopefully mahi can take us through . #INDvNZL
— yuvraj singh (@YUVSTRONG12) July 10, 2019
इस ट्वीट पर लोगों ने कई कमेंट्स किए हैं। कुछ लोगों को युवी की याद आई तो कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मैच मंगलवार (9 जुलाई) को खेला जाना था। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.1 ओवर में पांच विकेट पर 211 रन बनाए थे। फिर बारिश शुरू हो गई। बारिश के चलते मैच पूरा नहीं हो सका और रिजर्व डे पर मैच कराना पड़ा। न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 239 रन बनाए।
युवी के ट्वीट पर आए ऐसे कमेंट्स
Miss You ❤️❤️😍
Follow Back 100%
❤️ pic.twitter.com/bVbOkbJXWW
— Prabhat Mishra (@Prabhat0409) July 10, 2019
Every #Indians right now pic.twitter.com/rmdmKhZ65t
— Mithun Yash FaN™ (@MithunYash07) July 10, 2019
India will always miss you champion ♥️♥️ . In wc2015 semis and now. You are always man of big movements... Miss you legend ♥️🙈
— G@ür@v Sīñgl@ (@gauravsingla122) July 10, 2019
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।