Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ind vs Nz ICC World Cup 2019 India vs New zealand Virat kohli dubious record in world cup knockouts matches

INDvNZ: ICC वर्ल्ड कप नॉकआउट मैचों में विराट के नाम दर्ज शर्मनाक आंकड़े

ICC World Cup 1st Semi-Final India vs New Zealand: ICC ODI रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज विराट कोहली को बड़े मैचों का खिलाड़ी कहा जाता है। बल्लेबाजी के तमाम रिकॉर्ड्स या तो विराट कोहली के नाम दर्ज हैं...

लाइव हिन्दुस्तान टीम मैनचेस्टरWed, 10 July 2019 07:10 PM
share Share

ICC World Cup 1st Semi-Final India vs New Zealand: ICC ODI रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज विराट कोहली को बड़े मैचों का खिलाड़ी कहा जाता है। बल्लेबाजी के तमाम रिकॉर्ड्स या तो विराट कोहली के नाम दर्ज हैं या फिर उनके निशाने पर हैं। विराट 236 वनडे मैचों में 59.40 की औसत से 11286 रन बना चुके हैं। 41 सेंचुरी विराट के नाम दर्ज है, लेकिन जब हम बात विश्व कप में नॉकआउट मुकाबलों की करते हैं तो विराट के ये सारे रिकॉर्ड्स धरे के धरे रह जाते हैं।

विराट कोहली ने अभी तक आईसीसी विश्व कप में छह नॉकआउट मैच खेल चुके हैं और इस दौरान उनके नाम एक हाफसेंचुरी तक दर्ज नहीं है, सेंचुरी तो बहुत दूर की बात है। वर्ल्ड कप नॉकआउट मैचों में विराट का बेस्ट स्कोर 35 रनों का है, जो उन्होंने 2011 विश्व कप के फाइनल मैच में श्रीलंका के खिलाफ बनाए थे। विराट अपना तीसरा विश्व कप खेल रहे हैं, इससे पहले वो 2011 और 2015 विश्व कप खेल चुके हैं।

2011 विश्व कप का क्वॉर्टर फाइनल, vs ऑस्ट्रेलिया, 33 गेंद पर 24 रन

2011 विश्व कप का सेमीफाइनल, vs पाकिस्तान, 21 गेंद पर 9 रन

2011 विश्व कप का फाइनल, vs श्रीलंका, 49 गेंद पर 35 रन

2015 विश्व कप का क्वॉर्टर फाइनल, vs बांग्लादेश, 8 गेंद पर 3 रन

2015 विश्व कप का सेमीफाइनल, vs ऑस्ट्रेलिया, 13 गेंद पर 1 रन

2019 विश्व कप का सेमीफाइनल, vs न्यूजीलैंड, 6 गेंद पर एक रन

इस तरह से आईसीसी विश्व कप के 6 नॉकआउट मैचों में विराट ने 12.16 की औसत से महज 73 रन बनाए हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें