INDvsNZ: चौंकाने वाले बदलावों के साथ ऐसा हो सकता है भारत का प्लेइंगXI
India vs New Zealand, ICC World Cup 2019: विश्व कप की 'रन मशीन' रोहित शर्मा की अगुवाई में शानदार प्रदर्शन कर रहा भारतीय शीर्षक्रम विश्व कप सेमीफाइनल में मंगलवार (9 जुलाई) को जब उतरेगा तो उसके...
India vs New Zealand, ICC World Cup 2019: विश्व कप की 'रन मशीन' रोहित शर्मा की अगुवाई में शानदार प्रदर्शन कर रहा भारतीय शीर्षक्रम विश्व कप सेमीफाइनल में मंगलवार (9 जुलाई) को जब उतरेगा तो उसके सामने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों की चुनौती आसान नहीं होगी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2019) का पहला सेमीफाइनल मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। दोनों टीमों का वर्ल्ड कप में अबतक का सफर शानदार रहा है।
भारत अपने विश्वकप के अभियान में केवल इंग्लैंड से हारा, जबकि न्यूजीलैंड पिछले कुछ मैचों में ऑफ कलर दिखाई दिया। लगातार पांच जीतों के बाद न्यूजीलैंड लगातार तीन मैच हारा। विराट कोहली और उनकी टीम एक और मैच जीत कर फाइनल तक पहुंचना चाहेंगे। ऐसे में जानते हैं टीम इंडिया किन बदलावों के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना प्लेइंग इलेवन उतार सकती है।
INDvNZ : बारिश से मैच हुआ रद्द तो ऐसे फाइनल में पहुंचेगी टीम इंडिया
रोहित शर्माः रोहित इस पूरे टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में हैं। वह अपनी इसी फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे। टूर्नामेंट के आठ मैचों में सर्वाधिक 647 रन बना चुके रोहित शानदार फॉर्म में हैं। वे इस विश्व कप में अब तक पांच शतक लगा चुके हैं। उनके सामने सभी गेंदबाज लाचार साबित हुए हैं। उन्होंने हमेशा ठोस ओपनिंग करके टीम को मजबूत नींव दी है। किवी गेंदबाज सबसे पहले उन पर ही लगाम लगानी चाहेंगे। रोहित के अच्छी पारी खेलने से टीम को ठोस शुरुआत मिलती है जिस पर अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी खड़ी स्कर सकते हैं। रोहित से फिर बड़ी पारी की उम्मीद है।
केएल राहुलः श्रीलंका के खिलाफ राहुल ने पहला शतक लगाया। अच्छी शुरुआत को शतक में बदलकर उन्होंने अच्छे संकेत दे दिए हैं। वह सेमीफाइनल में भी बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। अब तक टूर्नामेंट में एक शतक सहित 360 रन बना चुके हैं। उन्होंने सलामी बल्लेबाज की भूमिका में सभी दिग्गज गेंदबाजों का अच्छी तरह से सामना किया। उनके सामने सेमीफाइनल मुकाबले में एक बार फिर अच्छी शुरुआत देने की चुनौती होगी। उन्होंने अभी तक टूर्नामेंट में 51.42 की अच्छी औसत बरकरार रखी है। विश्व कप से पहले अभ्यास मैच में वह न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ छह रन ही बना सके थे।
INDvNZ ICC World Cup 2019 1st Semifinal: मैनचेस्टर में आज कुछ ऐसा रहेगा मौसम का हाल
विराट कोहलीः भारतीय कप्तान विराट कोहली लगातार रन बना रहे हैं। हालांकि, उन्होंने कोई शतक नहीं बनाया है लेकिन वह पांच अर्द्धशतक बना चुके हैं। भारतीय कप्तान ने बेहतरीन फॉर्म दिखाते हुए टूर्नामेंट में पांच अर्धशतक जमाते हुए 442 रन बनाए हैं। हालांकि, वे किसी भी पारी को शतक में बदलने में नाकाम रहे। अब 'करो या मरो' के इस मुकाबले में किवी गेंदबाजों के सामने फिर उनकी परीक्षा होगी। कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं। लेकिन रोहित और केएल राहुल के बीच अच्छी ओपनिंग साझेदारी होने पर वह बड़ी पारी खेल सकते हैं। इस बार उन्हें बड़ी पारी को शतक में बदलना होगा।
ऋषभ पंतः अपने पहले विश्व कप में ऋषभ पंत ने साहस के साथ बल्लेबाजी की है। यह युवा क्रिकेटर खुलकर अपने शॉट्स खेल रहा है। टीम इंडिया को उनसे काफी उम्मीदें होंगी।
महेंद्र सिंह धौनी: टीम इंडिया पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी टूर्नामेंट में लगातार संघर्ष करते दिखाई दिए हैं। धौनी अपना आखिरी विश्व कप खेल रहे हैं। वह इस सफलता के साथ खेलना चाहेंगे।
हार्दिक पांड्याः अब तक पांड्या अच्छा परफॉर्म करते रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी। यह डायनामिक आल राउंडर अच्छा प्रदर्शन जारी रखना चाहेंगे।
केविन पीटरसन की भविष्यवाणी, ऐसा होगा वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का रिजल्ट
रवींद्र जडेजाः रवींद्र जडेजा अब तक केवल एक मैच खेले हैं श्रीलंका के खिलाफ। उसमें उन्होंने टाइट गेंदबाजी की थी। गेंदबाजी के साथ-साथ जडेजा बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। इस वर्ल्ड कप में जडेजा ने अपनी फील्डिंग से भी सबका दिल जीता है।
भुवनेश्वर कुमारः भुवी ने जितने भी मैच खेले हैं, वह ठीक परफॉर्म करते रहे हैं। डेथ ओवर में जसप्रीत बुमराह के साथ अच्छी गेंदबाजी करने की जिम्मेदारी उनकी भी होगी।
मोहम्मद शमीः भारत के स्टार बॉलर मोहम्मद शमी केवल चार मैचों में 14 विकेट ले चुके हैं। हालांकि, बांग्लादेश के खिलाफ वह महंगे भी साबित हुए थे। वह सेमीफाइनल में भी विकेट लेने की रवायत को जारी रखेंगे।
Ind vs nz ICC World Cup 2019: जानिए कब, कहां और कैसे देखें भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच की LIVE स्ट्रीमिंग और LIVE टेलिकास्ट
युजवेंद्र चहलः टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने विश्व कप की शानदार शुरुआत की थी। लेकिन धीरे-धीरे उनकी फॉर्म खराब होती चली गई। वह वापसी के लिए बेताब होंगे।
जसप्रीत बुमराहः बुमराह ने वनडे रैंकिंग में टॉप गेंदबाज के रूप में टूर्नामेंट की शुरुआत की थी। उन्होंने अब तक शानदार गेंदबाजी की है। युवा तेज गेंदबाज पूरी इंटेंसिटी के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।