IND vs NZ: तीसरे टी20 के लिए नेपियर पहुंची टीम इंडिया, हार्दिक एंड कंपनी ने उठाया रोड ट्रिप का लुत्फ
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले के लिए भारतीय टीम नेपियर पहुंच गई है। बीसीसीआई ने सोमवार को खिलाड़ियों के नेपियर पहुंचने की जानकारी देते हुए एक वीडियो शेयर किया।
IND vs NZ 3rd T20I: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले के लिए भारतीय टीम नेपियर पहुंच गई है। बीसीसीआई ने सोमवार को खिलाड़ियों के नेपियर पहुंचने की जानकारी देते हुए एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में हार्दिक एंड कंपनी रोड ट्रिप का लुत्फ उठाते हुए नजर आई। नेपियर पहुंचने के बाद टीम इंडिया की नजरें मेजबानों का सूपड़ा साफ करने पर होगी। सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंच चढ़ा था, वहीं दूसरे टी20 में भारत ने 65 रनों से बड़ी जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी।
नेपियर में होने वाले आखिरी टी20 मुकाबले में हर किसी की नजरें भारतीय प्लेइंग इलेवन पर रहेगी। दूसरा टी20 जीतने के बाद एक तरफ यह उम्मीद लगाई जा रही है कि हार्दिक पांड्या बैंच पर बैठे खिलाड़ियों को मौका देना चाहेंगे। वहीं एक तरफ यह भी कहा जा रहा है कि एक मैच की परफॉर्मेंस को जज करते हुए खिलाड़ियों को टीम से बाहर नहीं किया जा सकता है। ऐसे में भारत उसी प्लेइंग इलेवन के साथ आखिरी टी20 में उतर सकता है।
भारतीय बल्लेबाजी में तो किसी तरह के बदलाव की कोई गुंजाइश नहीं है, इसका मतलब है कि संजू सैमसन को न्यूजीलैंड में टी20 खेलने का मौका नहीं मिलेगा। वह आखिरी मैच भी डग आउट में बैठकर देखेंगे। वहीं गेंदबाजी में हमें कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह टी20 वर्ल्ड कप 2022 से लगातार खेल रहे हैं। ऐसे में हार्दिक पांड्या उनका वर्कलोड कम करने के लिए आराम दे सकते हैं। टीम इंडिया के पास अन्य तेज गेंदबाजों के विकल्प के रूप में हर्षल पटेल और उमरान मलिक है जिन्हें हार्दिक मौका देने के बारे में सोच सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।