IND vs NZ: विराट कोहली और शिखर धवन का यह धांसू रिकॉर्ड खतरे में, शुभमन गिल बन सकते हैं इस मामले में नंबर-1
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान शुभमन गिल के पास विराट कोहली और शिखर धवन का एक बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त करने का मौका होगा। भारत की ओर से सबसे तेज 1000 रन का रिकॉर्ड इन दोनों के नाम है।
वनडे इंटरनेशनल में भारत की ओर से सबसे तेज 1000 रनों का रिकॉर्ड विराट कोहली और शिखर धवन के नाम दर्ज है। इन दोनों ने 24 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी, लेकिन अब यह रिकॉर्ड खतरे में नजर आ रहा है। टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल इस रिकॉर्ड को ध्वस्त करने के प्रबल दावेदार नजर आ रहे हैं। गिल ने अभी तक 18 वनडे पारियों में 894 रन बनाए हैं, और न्यूजीलैंड के खिलाफ आज से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज में 106 रन बनाते ही विराट और धवन से आगे निकल सकते हैं। गिल अगर आज ही यह कर लेते हैं, तो 19 पारियों में उनके 1000 वनडे इंटरनेशनल रन पूरे हो जाएंगे।
गिल की फॉर्म को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि यह रिकॉर्ड वह इस सीरीज के दौरान अपने नाम कर लेंगे। हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खत्म हुई, तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज में गिल ने दमदार प्रदर्शन किया। गिल ने तीन पारियों में क्रम से 70, 21 और 116 रनों की पारियां खेली थीं। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीनस्वीप किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।