Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs NZ 3rd T20I Wickets fell on three consecutive balls yet Arshdeep Singh did not get hat-trick

IND vs NZ 3rd T20I: लगातार तीन गेंद पर गिरे विकेट, फिर भी नहीं हुई अर्शदीप सिंह की हैट्रिक

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में गेंद से दमदार वापसी की। एक समय ऐसा लग रहा था कि न्यूजीलैंड टीम आराम से कम से कम 180 रन बनाए, लेकिन 160 रनों पर ऑलआउट हो गई।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 22 Nov 2022 04:50 PM
share Share
Follow Us on

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ नेपियर के मैक्लीन पार्क में खेले गए तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में आखिरी 23 गेंदों पर आठ विकेट गंवाए। मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह ने मिलकर कीवी बल्लेबाजों की बैंड बजा डाली। दोनों ने अपने खाते में चार-चार विकेट दर्ज किए। 19वां ओवर करने के लिए अर्शदीप सिंह आए और उनके ओवर की पहली तीन गेंद पर कीवी टीम ने तीन विकेट गंवाए, लेकिन उनकी हैट्रिक नहीं हुई। वहीं यह टीम इंडिया के लिए हैट्रिक थी। दरअसल पहले दो विकेट अर्शदीप के खाते में गए, जबकि तीसरा विकेट रनआउट से हुआ।

अर्शदीप ने अपने कोटे के आखिरी ओवर की शुरुआत डेरेल मिचेल के विकेट के साथ की। मिचेल विकेटकीपर ऋषभ पंत को कैच थमाकर पांच गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद अगली ही गेंद पर इश सोढ़ी को अर्शदीप सिंह ने क्लीनबोल्ड कर दिया। ऐसा लग रहा था कि अर्शदीप हैट्रिक पूरी कर लेंगे, लेकिन कप्तान टिम साउदी ने उन्हें ऐसा करने नहीं दिया। साउदी ने पिछले मैच में भारत के खिलाफ आखिरी ओवर में हैट्रिक ली थी।

साउदी ने अर्शदीप की हैट्रिक तो रोक दी, लेकिन टीम इंडिया की हैट्रिक नहीं रोक पाए। साउदी ने शॉट खेला और एक रन के लिए भागे, गेंद बैकवर्ड प्वॉइंट पर मोहम्मद सिराज के हाथों में गई, जो पहले ही अपने खाते में चार विकेट दर्ज करा चुके थे, उन्होंने डायरेक्ट हिट से एडम मिलने को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस तरह से मिलने तीसरी गेंद पर आउट हुए और रनआउट होने की वजह से अर्शदीप को हैट्रिक नहीं मिली। एक समय न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट पर 130 रन था और इसके बाद 30 रनों के अंदर बाकी आठ बल्लेबाज आउट हो गए। भारत ने 9 ओवर में चार विकेट पर 75 रन बनाए थे कि तभी बारिश शुरू हो गई। जिसके बाद मैच नहीं हो सका। बाद में डकवर्थ लुइस मेथड के हिसाब से मैच टाई घोषित किया गया और भारत ने सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली।

ये भी पढ़ें:विराट कोहली का जबरा फैन न्यूजीलैंड का ओपनर बोला- मैं सूर्यकुमार यादव जैसा बल्लेबाज बनना चाहता हूं
ये भी पढ़ें:AUS vs ENG: डेविड वॉर्नर ने आउट होने की बाद की ऐसी हरकत, हर कोई हो गया फैन- Video

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें