Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs NZ 3rd T20I This incident happened only for the third time in T20 cricket Match Tied with DLS par scores

IND vs NZ 3rd T20I: टी20 क्रिकेट में मात्र तीसरी बार घटी ये घटना, भारत को मिला किस्मत का साथ

टी20 क्रिकेट में यह मात्र तीसरी घटना है जब DLS पार स्कोर के चलते मैच टाई हुआ हो। इससे पहले 2021 में नीदरलैंड बनाम मलेशिया और माल्टा बनाम जिब्राल्टर DLS पार स्कोर की वजह से रद्द हुआ था।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 22 Nov 2022 04:35 PM
share Share

Tied T20Is with DLS par scores: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 बारिश के चलते पूरा नहीं हो पाया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 161 रनों का लक्ष्य रखा था। बारिश की खलल से पहले टीम इंडिया ने 9 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए थे। अंपायर ने मूसलाधार बारिश को देखते हुए मैच को समय से पहले खत्म करने का फैसला लिया। भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरे टी20 मैच का रिजल्ट DLS पार स्कोर के आधार पर हुआ। DLS पार स्कोर स्कोर के अनुसार भारतीय टीम बारिश की खलल तक बराबरी पर थी जिस वजह से यह मैच टाई रहा और टीम इंडिया ने तीन मैच की सीरीज को 1-0 से अपने नाम किया। टी20 क्रिकेट में ऐसा मात्र तीसरी बार हुआ है जब बारिश के चलते मैच रद्द नहीं बल्कि टाई हुआ है।

India vs New Zealand: हार्दिक पांड्या की 'यंग गन' ने जीती टी20 सीरीज, इन पांच बातों से खुश होगा भारत

दरअसल, आईसीसी के नियमों के अनुसार अगर बारिश की खलल से पहले दोनों टीमों के बीच कम से कम 5 ओवर का खेल पूरा होता है तो फैसला DLS के आधार पर होगा। ऐसे में अंपायर मैच को रद्द नहीं कर सकते। बारिश की खेलल से पहले भारत ने 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 ओवर खेल लिए थे जिस वजह से हर किसी की निगाहें DLS पार स्कोर पर थी। मैच रुकने के बाद जब DLS पार स्कोर सामने आया तो हर कोई हैरान था, दरअसल, 9 ओवर के बाद यह स्कोर 75 था और भारत एकदम इसी स्कोर की बराबरी पर खड़ा था। टी20 क्रिकेट में यह मात्र तीसरी घटना है जब DLS पार स्कोर के चलते मैच टाई हुआ हो। इससे पहले 2021 में नीदरलैंड बनाम मलेशिया और माल्टा बनाम जिब्राल्टर DLS पार स्कोर की वजह से रद्द हुआ था।

हार्दिक पांड्या की समझदारी आई टीम इंडिया के काम

9वें ओवर की आखिरी गेंद का सामना दीपक हुड्डा कर रहे थे। उस समय भारत का स्कोर 74 रन था। आखिरी गेंद हुड्डा ने प्वाइंट की दिशा में खेली, मगर वह रन नहीं लेना चाहते थे। मगर हार्दिक वहां एक रन चुराने के प्रयास में थे। उन्होंने एक रन लेने के लिए फील्डर और हुड्डा दोनों पर दबाव बनाया। वहां फील्डर से मिस फील्ड हुई और यहां हार्दिक पांड्या ने एक रन लेकर भारत का स्कोर 75 तक पहुंचाया। अगर यहां हार्दिक पांड्या एक रन नहीं चुराते तो टीम इंडिया DLS पार स्कोर से एक रन पीछे रह जाती और ना चाहते हुए भी टीम इंडिया को यह मैच गंवाना पड़ता। अगर हार्दिक पांड्या ये समझदारी नहीं दिखाते तो भारत इस मैच को गंवाने के साथ-साथ सीरीज भी टाई कराता। हालांकि ऐसा नहीं हुआ, टीम इंडिया ने यह सीरीज 1-0 से अपने नाम की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें