IND vs NZ 3rd T20I: भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच बारिश के चलते हुआ टाई, कप्तान हार्दिक पांड्या की समझदारी आई काम
IND vs NZ 3rd T20I: बारिश की खलल से पहले 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 9 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए हैं। नेपियर में बारिश इस समय काफी तेज हो रही है।
IND vs NZ 3rd T20I: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला नेपियर में बारिश की वजह से टाई हो गया है। बारिश की खलल से पहले 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 9 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए थे। बारिश रुकने तक DLS पार स्कोर 75 रन का था जिस वजह से इस मैच को टाई घोषित किया गया। भारत ने यह सीरीज 1-0 से अपने नाम की।
IND vs NZ 3rd T20I: लगातार तीन गेंद पर गिरे विकेट, फिर भी नहीं हुई अर्शदीप सिंह की हैट्रिक
जब मैच रुका तो 9 ओवर के बाद डीएलएस पार स्कोर 75 का था और टीम इंडिया की पारी एकदम इसी स्कोर पर आकर रुकी है। अगर सोढ़ी की आखिरी गेंद पर हार्दिक पांड्या एक रन ना लेते तो टीम इंडिया को ना चाहते हुए भी यह मैच गंवाना पड़ता।
खेल रुकने तक हार्दिक पांड्या 30 तो दीपक हुड्ड 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। भारत को 66 गेंदों पर जीत के लिए 86 रनों की दरकार थी, मगर तेज बारिश के चलते मैच दोबारा शुरू नहीं हुआ।
भारतीय पारी की बात करें तो 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत निराशाजनक रही थी। पहले तीन ओवर में ही भारत ने ईशान किशन, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के रूप में तीन विकेट खो दिए थे। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया को संभाला। सूर्या से आज भी बड़ी पारी की उम्मीद थी, मगर नेपियर में वह मात्र 13 रन बनाकर सोढ़ी को विकेट दे बैठे।
वहीं टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 160 रनों पर सिमट गई।
सिराज और अर्शदीप दोनों को 4-4 विकेट मिले। एक समय ऐसा लग रहा था कि न्यूजीलैंड आसानी से 180-190 तक पहुंच जाएगा, मगर आखिरी चार ओवर में भारत ने जोरदार वापसी करते हुए मेजबान टीम के 8 विकेट चटकाए। न्यूजीलैंड के लिए डेवोन कॉन्वे ने 59 और ग्लेन फिलिप्स ने 54 रनों की सर्वाधिक पारी खेली। उनके अलावा कोई भी कीवी बल्लेबाज 15 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।