Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs NZ 3rd ODI Devon Conway Becomes Second Playesr to hit Fastest ODI Century for New Zealand against India

IND vs NZ 3rd ODI: कीवी ओपनर डेवोन कॉनवे के बल्ले ने उगली आग, तूफानी सेंचुरी ठोककर अंजाम दिया ये कारनामा

Devon Conway in India vs New Zealand 3rd ODI Match: डेवोन कॉनवे ने भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में आतिशी बल्लेबाजी की। कीवी सलामी बल्लेबाज ने मैच में एक अहम उपलब्धि अपने नाम की।

Md.Akram लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 24 Jan 2023 08:21 PM
share Share

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे अपने रंग में लौट आए हैं। वह भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैचों में 10 का आंकड़ा पार नहीं कर सके लेकिन मंगलवार को तीसरे मुकाबले में तूफानी शतक ठोक दिया। उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए आतिशी बल्लेबाजी की। कॉनवे ने 71 गेंदों में 7 चौके और 7 सिक्स के दम पर अपना सैकड़ा बनाया। उन्होंने 24वें ओवर में युजवेंद्र चहल के विरुद्ध लगातार दो सिक्स लगाकर सेंचुरी कंप्लीट की। यह उनके वनडे करियर का तीसरा शतक है।

कॉनवे ने अंजाम दिया ये कारनामा

कॉनवे भारत के खिलाफ सबसे तेज वनडे शतक लगाने वाले दूसरे कीवी बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे आगे माइकल ब्रेसवेल हैं। ब्रेसवेल ने मौजूदा सीरीज के पहले मैच में 57 गेंदों में सेंचुरी बनाई थी। बता दें कि कॉनवे ने जेसी राइडर को पछाड़कर दूसरा स्थान हासिल करने का कारनामा अंजाम दिया है, जिन्होंने भारत के सामने साल 2009 में 72 गेंदों में शतक जमाया था। वहीं, पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने 2020 में 73 गेंदों में यह कमाल किया था। उनके बाद क्रिस केर्न्स हैं। केर्न्स ने 1999 में 75 गेंदों में 100 रन पूरे किए थे।

कॉनवे बने उमरान का शिकार

कॉनवे इंदौर वनडे में छठे खिलाड़ी के रूप में पवेलियन लौटे। उन्हें 'रफ्तार के सौदागर' उमरान मलिक ने 32वें ओवर में अपना शिकार बनाया। कॉनवे ने ओवर की चौथी गेंद पर पुल शॉट खेलने की फिराक में शॉर्ट मिडविकेट पर कप्तान रोहित शर्मा को कैच थमा दिया। उन्होंने 100 गेंदों का सामना करने के बाद 12 चौकों और 8 छक्कों के जरिए 138 रन की पारी खेली। कॉनवे ने दो अहम साझेदारी कीं। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए हेनरी निकोल्स (42) के साथ 106 और तीसरे विकेट के लिए डेरिल मिचेल (24) के संग 78 रन की साझेदारी की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें