Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs NZ 2nd T20I Suryakumar Yadav Mohammad Rizwan world record Most T20I runs in a calendar year

IND vs NZ 2nd T20I: सूर्यकुमार यादव को अगर तोड़ना है मोहम्मद रिजवान का वर्ल्ड रिकॉर्ड, तो गेल की तरह खेलनी होगी अविश्वसनीय पारी

एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा T20I रन बनाने की सूची में सूर्यकुमार यादव 1151 रनों के साथ दूसरे पायदान पर हैं, वहीं मोहम्मद रिजवान ने 1326 रनों के साथ नंबर 1 पर है। SKY अभी भी 175 रन पीछे हैं।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 20 Nov 2022 07:13 PM
share Share

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में भारतीय विस्टफोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 111 रनों की नाबाद पारी खेल टीम को जीत दिलाई। इस पारी के दम पर वह पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के वर्ल्ड रिकॉर्ड के नजदीक पहुंच गए हैं। इस साल सूर्या का यह रिकॉर्ड तोड़ना थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा है, मगर यह नामुमकिन नहीं है। अगर SKY यह कारनामा करना है तो उनको क्रिस गेल की तरह एक अविश्वसनीय पारी खेलनी होगी।

सूर्यकुमार यादव ने कर दिया खुलासा, बताया कैसे मार लेते हैं ऐसे 360 डिग्री शॉट

दरअसल, यह रिकॉर्ड है एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा T20I रन बनाने का। इस सूची में सूर्यकुमार यादव 1151 रनों के साथ दूसरे पायदान पर हैं, वहीं मोहम्मद रिजवान ने 1326 रनों के साथ नंबर 1 पर है। रिजवान ने यह वर्ल्ड रिकॉर्ड 2021 में बनाया था। सूर्या अब इस पाकिस्तानी बल्लेबाज से 175 रन पीछे हैं। समस्या 175 रन नहीं है बल्कि मैच है।

इस साल भारत के न्यूजीलैंड के खिलाफ नेपियर में आखिरी टी20 मैच खेलेगा। इसके बाद टीम इंडिया को कुल 6 वनडे और दो टेस्ट मैच खेलने हैं। ऐसे में सूर्या का यह रिकॉर्ड तोड़ना थोड़ा मुश्किल दिखाई दे रहा है। अगर नेपियर यानि न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में वह 2013 में क्रिस गेल द्वारा आईपीएल में खेली गई पारी की तरह खेलते हैं तो यह रिकॉर्ड टूट सकता है। अगर वह ऐसा करने में नाकाम रहते हैं तो रिजवान इस साल भी नंबर 1 पर बने रहेंगे।

सूर्यकुमार यादव ने इस साल खेले 30 मैचों में 47.95 की औसत से यह रन बनाए हैं। इस दौरान आकर्षण का केंद्र उनका स्ट्राइक रेट रहा है। सूर्यकुमार यादव ने 2022 में 188.37 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं जो उन्य बल्लेबाजों की तुलना में कही ज्यादा है। टी20 वर्ल्ड कप में भी इस बल्लेबाज ने अपनी छाप छोड़ी थी।

बात भारत बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले की करें तो, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव (111*) के शतक के दम पर निर्धारित 20 ओवर में बोर्ड पर 6 विकेट के नुकसान पर 191 रन लगाए थे। इस स्कोर का पीछा करते हुए मेजबान टीम 126 रनों पर ढेर हो गई। न्यूजीलैंड के लिए केन विलियमसन ने 61 रनों की सर्वाधिक पारी खेली, वहीं भारत के लिए गेंदबाजी में दीपक हुड्डा चमके जिन्होंने कुल 4 विकेट झटके।

न्यूजीलैंड की हार की वजह कप्तान केन विलियमसन और डेवोन कॉन्वे की धीमी पारी भी बनी। पहले ही ओवर में फिन एलन के आउट होने के बाद दोनों बल्लेबाजों ने 8.1 ओवर तक मात्र 56 रन जोड़े। कॉन्वे 22 गेंदों पर 25 तो विलियमसन 52 गेंदों पर 62 रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों बल्लेबाजों की धीमी पारी की वजह से प्रेशर अन्य बल्लेबाजों पर आया और खिलाड़ी बड़े शॉट लगाने के प्रयास में आउट हुए।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें