Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs NZ 2nd T20I Kane Williamson told Suryakumar Yadav best player in the world He played some shots which I have never seen before

सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी देख हैरान हुए केन विलियमसन, कहा कभी नहीं देखे ऐसे शॉट्स

न्यूजीलैंड को 65 रनों से मिली करारी हार के बाद कप्तान केन विलियमसन ने सूर्यकुमार यादव को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बताते हुए कहा कि उसने कुछ शॉट ऐसे खेले जिसे मैंने पहले कभी नहीं देखा।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 20 Nov 2022 04:58 PM
share Share
Follow Us on

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने भारत के हाथों दूसरे टी20 में मिली 65 रनों से हार के बाद भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की। सूर्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 51 गेंदों पर 11 चौकों और 7 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 111 रनों की नाबाद पारी खेली और यही पारी न्यूजीलैंड की हार की भी मुख्य वजह बनी। केन विलियमसन ने मैच के बाद सूर्यकुमार यादव को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बताते हुए कहा कि उसने कुछ शॉट ऐसे खेले जिसे मैंने पहले कभी नहीं देखा।

IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव के बाद चमके भारतीय गेंदबाज, न्यूजीलैंड को ले डूबी विलियमसन की धीमी पारी; जानें भारत की जीत के 5 कारण

मैच के बाद कीवी कप्तान ने कहा 'यह हमारा सर्वश्रेष्ठ प्रयास नहीं था। सूर्या की पारी आउट ऑफ द वर्ल्ड थी। मैंने अब तक जितनी भी पारियां देखी हैं उनमें से एक बेहतरीन। उनमें से कुछ शॉट ऐसे खेले जिसे मैंने पहले कभी नहीं देखा। वे उत्कृष्ट थे, हम अच्छा नहीं खेले। हमें गेंदबाजी में मोमेंटम नहीं मिल पाया, हम ज्यादा विकेट नहीं निकला पाए। इसके अलावा बल्लेबाजी में भी हमें मोमेंटम नहीं मिला। यह निराशाजनक था।'

उन्होंने आगे कहा 'फिर से, मैं सूर्यकुमार के बारे में कहूंगा, उनकी पारी अंतर थी। गेंद स्विंग कर रही थी और भारत ने इसका फायदा उठाते हुए अच्छा प्रदर्शन किया। हमें कुछ क्षेत्रों को देखना और सुधार करना महत्वपूर्ण है। सूर्या दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं।'

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव (111*) के शतक के दम पर निर्धारित 20 ओवर में बोर्ड पर 6 विकेट के नुकसान पर 191 रन लगाए थे। इस स्कोर का पीछा करते हुए मेजबान टीम 126 रनों पर ढेर हो गई। न्यूजीलैंड के लिए केन विलियमसन ने 61 रनों की सर्वाधिक पारी खेली, वहीं भारत के लिए गेंदबाजी में दीपक हुड्डा चमके जिन्होंने कुल 4 विकेट झटके।

न्यूजीलैंड की हार की वजह कप्तान केन विलियमसन और डेवोन कॉन्वे की धीमी पारी भी बनी। पहले ही ओवर में फिन एलन के आउट होने के बाद दोनों बल्लेबाजों ने 8.1 ओवर तक मात्र 56 रन जोड़े। कॉन्वे 22 गेंदों पर 25 तो विलियमसन 52 गेंदों पर 62 रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों बल्लेबाजों की धीमी पारी की वजह से प्रेशर अन्य बल्लेबाजों पर आया और खिलाड़ी बड़े शॉट लगाने के प्रयास में आउट हुए।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें