IND vs NZ: विराट की जगह टीम में आए श्रेयस के डेब्यू टेस्ट शतक पर किंग कोहली का रिऐक्शन, जानें क्या कहा
टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे कप्तान विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट भले ही नहीं खेल रहे हैं, लेकिन इस मैच पर उनकी निगाहें टिकी हुई हैं। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे इस...
टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे कप्तान विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट भले ही नहीं खेल रहे हैं, लेकिन इस मैच पर उनकी निगाहें टिकी हुई हैं। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन श्रेयस अय्यर ने शतक ठोका। अपना डेब्यू टेस्ट खेल रहे अय्यर ने जिस तरह से दबाव में बल्लेबाजी की, उसके लिए उनकी जमकर तारीफ हो रही है। कप्तान विराट ने भी अय्यर के शतक पर अपना रिऐक्शन दिया है। विराट को पहले टेस्ट से आराम दिया गया है और अगले महीने मुंबई टेस्ट के साथ वह टीम में वापसी करेंगे। विराट की जगह श्रेयस अय्यर को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली।
टेस्ट टीम में मिले इस मौके को अय्यर ने अच्छे से भुनाया। अय्यर ने 171 गेंदों पर 105 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और दो छक्के निकले। अय्यर की इस पारी को लेकर विराट ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उनकी फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'आप शानदार खेले और आपको बधाई अपने टेस्ट डेब्यू में सेंचुरी के लिए।'
अय्यर पिछले कुछ समय से लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए खेलते रहे हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका उन्हें पहली बार मिला है। अय्यर जब बल्लेबाजी के लिए आए थे, तब भारत ने 106 रनों तक तीन विकेट गंवा दिए थे। उन्होंने कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर पारी को 145 रनों तक पहुंचाया। रहाणे के आउट होने के बाद अय्यर ने रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर भारत का स्कोर 280 के पार पहुंचाया। अय्यर की इस पारी के दम पर ही भारत 300 से ज्यादा रन बना पाया। पहली पारी में टीम इंडिया ने कुल 345 रन बनाए। अय्यर के अलावा शुभमन गिल और रविंद्र जडेजा ने बल्ले से अहम योगदान देते हुए पचासा जड़े।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।