Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs NED Virat Kohli gets an international odi wicket after 9 year Anushka Sharma celebration reaction goes viral

World Cup 2023 : विराट कोहली ने नौ साल बाद वनडे में लिया विकेट, अनुष्का शर्मा खुशी से झूम उठीं, देखिए वीडियो

विराट कोहली ने नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबले के दौरान कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स का विकेट चटकाया है। उन्होंने वनडे में करीब नौ साल बाद विकेट चटकाया है। उन्होंने 2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछला विकेट लिया था

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 12 Nov 2023 09:02 PM
share Share

भारत ने नीदरलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के आखिरी लीग मैच के दौरान 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 410 रन बनाए हैं। 411 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि नीदरलैंड की पारी के दौरान 23वें ओवर में रोहित शर्मा ने विराट कोहली को गेंद थमाई, जोकि लंबे समय बाद एक पूरा ओवर डालने के लिए आए थे। इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के दौरान हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद उनका ओवर खत्म करने के लिए तीन गेंद डाली थी। पहले ओवर में कोहली ने सात रन दिए लेकिन दूसरे ओवर में उन्होंने नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स को आउट करके नौ साल बाद वनडे में विकेट हासिल किया। 

विराट कोहली ने जैसे ही स्कॉट को आउट किया। वह जश्न मनाने लगे इस दौरान उन्होंने स्टेडियम में मौजूद अपनी वाइफ को भी इशारा किया। अनुष्का शर्मा भी विराट कोहली के विकेट चटकाने पर काफी खुश नजर आई है और सेलिब्रेट करते हुए नजर आईं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बाद से फैंस लगातार भारत की गेंदबाजी के दौरान विराट कोहली को गेंद देने का नारा लगाते हुए नजर आ रहे थे और आखिरकार नीदरलैंड के खिलाफ विश्व कप 2023 के अंतिम लीग मैच के दौरान भारत ने विराट कोहली के बाद शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव से भी गेंदबाजी करवाई। 

कोहली ने आखिरी बार वनडे में जनवरी 2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में विकेट लिया था। इसके बाद उन्होंने 12 पारियों में गेंदबाजी की, लेकिन एक भी विकेट लेने में असफल रहे।

भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में दूसरी बार छुआ 400 का आंकड़ा, 16 साल बाद हुआ ऐसा

सिराज ने भारत को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने बरेसी को पवेलियन भेजा। कोलिन और मैक्स ने पारी को संभाला था लेकिन कुलदीप ने एकरमन को आउट किया। जडेजा ने अपने ओवर की पहली ही गेंद पर मैक्स को क्लीन बोल्ड किया। विराट कोहली ने स्कॉट को और बुमराह ने लीडे को आउट किया। सिराज ने एंगलब्रेट को पवेलियन का रास्ता दिखाया। भारत ने नीदरलैंड के खिलाफ आठ गेंदबाजों का इस्तेमाल किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें