Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs NED Virat Kohli Breaks Rohit Sharma Record after Hitting 71st ODI Fifty Equals Sachin Tedulakar Record for Most 50 Plus Scores in Single World Cup Edition

IND vs NED: विराट कोहली ने 71वीं फिफ्टी जड़कर तोड़ा रोहित शर्मा का ये वर्ल्ड कप रिकॉर्ड, सचिन की कर ली बराबरी

Virat Kohli in India vs Netherlands World Cup 2023: विराट कोहली ने नीदरलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 'हिटमैन' रोहित शर्मा का एक वर्ल्ड कप रिकॉर्ड तोड़ डाला है।

Md.Akram लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 12 Nov 2023 05:10 PM
share Share
Follow Us on

भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली का बल्ला आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में जमकर आग उगल रहा है। उन्होंने अब रविवार को नीदरलैंड के खिलाफ टिककर बल्लेबाजी की। कोहली ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 56 गेंदों में 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 51 रन बनाए। उन्हें वैन डेर मेरवे ने 29वें ओवर में बोल्ड किया। कोहली के वनडे करियर की यह 71वीं फिफ्टी है। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान भारत के कप्तान और 'हिटमैन' नाम से मशहूर रोहित शर्मा का एक वर्ल्ड कप रिकॉर्ड तोड़ डाला।

दरअसल, कोहली वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वह मौजूदा टूर्नामेंट अब तक सात पचास प्लस स्कोर बना चुके हैं। उनके बाद सूची में रोहित और ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर हैं, जिन्होंने 6-6 बार यह कारनामा किया। दोनों ने वर्ल्ड कप 2019 में ऐसा किया था। वहीं, कोहली ने भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और बांग्लादेश के धाकड़ ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की बराबरी कर ली है। सचिन (वर्ल्ड कप 2003) और शाकिब (वर्ल्ड कप 2019) एक संस्करण में सात मर्तबा पचास प्लस स्कोर कर चुके हैं।

वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सर्वाधिक 50+ स्कोर

7 - सचिन तेंदुलकर (2003)
7 - शाकिब अल हसन (2019)
7 - विराट कोहली (2023)*
6 - रोहित शर्मा (2019)
6 - डेविड वार्नर (2019)

बता दें कि कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 में नीदरलैंड, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने दो बार 80 और एक मर्तबा 90 रन से अधिक बनाए। उन्होंने साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के विरुद्ध शतक जमाया। कोहली फिलहाल टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में टॉप पर हैं। वह 594 रन जोड़ चुके हैं। साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 591 रन बनाए। न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र (565) तीसरे और रोहित (503) चौथे पायदान पर हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें