Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs NED Rohit Sharma Gives Stunning Statement ahead of semifinal You can never think like this in World Cup

वर्ल्ड कप में कभी ऐसा नहीं सोच सकते क्योंकि... सेमीफाइनल से पहले रोहित शर्मा ने ये क्या कह दिया

भारत ने अपने सभी 9 लीग मैच में विजयी परचम फहराया है। भारत ने आखिरी लीग मैच में नीदरलैंड को धूल चटाई। कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड केखिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले से पहले एक धांसू बयान दिया है।

Md.Akram एजेंसी, बेंगलुरुSun, 12 Nov 2023 11:07 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को वर्ल्ड कप 2023 में नीदरलैंड्स खिलाफ 160 रनों की जीत के बाद कहा कि हम आगे की नहीं, एक समय में एक मैच के बारे में सोचते है। एम चिन्नास्वामी स्‍टेडियम में रोहित शर्मा ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो हमने इस टूर्नामेंट में कभी भी जयादा आगे का नहीं सोचा है। इस तरह के बड़े टूर्नामेंट में आप ज्यादा आगे की नहीं सोच सकते। अगर सब सही रहा तो आपको 11 मैच खेलने होते हैं, इसी कारण से एक समय पर एक मैच के बारे में सोचना ज्यादा सही है। हमने अब तक जिस तरह का प्रदर्शन किया, वह कमाल का रहा है। हर मैच में हमारे कई खिलाड़ी सामने आए हैं और जिम्मेदारी के साथ अच्छा प्रदर्शन किया है।

रोहित ने कहा कि हमें यहां की कंडीशन पता है लेकिन कभी भी अलग-अलग टीमों के ख़िलाफ़ खेलना आसान नहीं होता है। ड्रेसिंग रूम का माहौल बनाने के लिए अच्छे परिणाम की आवश्यकता होती है। हालांकि हमारी कोशिश रही है कि ड्रेसिंग रूम के माहौल को लाइट रखा जाए। साथ ही हमारे खिलाड़ियों के बीच काफी बढ़िया रिश्ता भी है। नीदरलैंड के सामने कई अलग-अलग खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की। हम छठे गेंदबाज को लेकर सोच रहे थे। हम एक बोलिंग यूनिट के रूप में काफी कुछ ट्राई कर रहे थे। जब वाइड यॉर्कर की जरूरत नहीं थी, तब हमारे गेंदबाज वाइड यॉर्कर फेंकने का प्रयास कर रहे थे। यह हमारे आगे की तैयारी के लिए थी। बता दें कि भारत को 15 नवंबर को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ना है।

रोहित ने वर्ल्ड कप में 500 का आंकड़ा छूते ही बनाए ये 2 धांसू रिकॉर्ड, सचिन-गांगुली और कोहली भी नहीं कर पाए ऐसा

प्लेयर ऑफ द मैच श्रेयस अय्यर ने कहा कि मुझे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही शतक बनाना था लेकिन वहां मैं अपना विकेट फेंक कर चला गया था। यह कहीं से भी आसान टास्क नहीं था। हालांकि पिछली कुछ मैचों में मुझे रन मिले थे और उससे मुझे आत्मिवश्विास मिला था। आज का विकेट थोड़ा ट्रिकी था लेकिन मैंने पहले विकेट पर समय बिताया और फिर जब सेट हो गया तो अपना शॉट खेला।

भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि हमें छह दिन का ब्रेक मिला था। इसका हमें काफी फायदा मिला। हमें सेमीफाइनल से पहले इसी तरह के मैच की जरूरत थी। हमारा मिडिल ऑर्डर बहुत शानदार रहा है। यह अलग बात है कि हमारा टॉप ऑर्डर बहुत रन बना रहा है लेकिन मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करना कहीं से भी आसान नहीं है। वहां पर गेंद सॉफ्ट हो जाता है और स्पिनरों को मदद मिलती है।

वहीं, नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने कहा कि हमने इस टूर्नामेंट में दो अच्छा मैच खेले और उसमें हमें जीत भी मिली। हमें पहले ही पता था कि यह टूर्नामेंट कहीं से भी आसान नहीं होने वाला है। हालांकि हमें काफी कुछ सीखने को मिला है। आज के मैच में उन्होंने बल्ले के साथ काफी अच्छा प्रदर्शन किया। इस टूर्नामेंट उन्हें हराना कहीं से भी आसान नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें