Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs NED Croes replaces injured Klein in Netherlands squad ahead of match vs Team India

World Cup 2023 : भारत के खिलाफ मैच से पहले नीदरलैंड ने स्कवॉड में किया बदलाव, जानिए क्यों?

भारत के खिलाफ विश्व कप के आखिरी लीग मैच में नीदरलैंड ने चोटिल रियान क्लेन की जगह नोह क्रोएस को टीम में शामिल किया है। नीदरलैंड आठ में से दो मैच जीतकर सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 9 Nov 2023 05:45 PM
share Share
Follow Us on

आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ रविवार को होने वाले अपने आखिरी मैच से पहले नीदरलैंड ने अपनी टीम में बदलाव किया है। नीदरलैंड ने तेज गेंदबाज रयान क्लेन को पीठ की चोट के कारण 15-खिलाड़ियों की टीम से हटा दिया गया है और साथ ही युवा बल्लेबाज नोआ क्रोज को टूर्नामेंट के अंतिम मुकाबले के लिए एकादश में शामिल किया है।

इस बदलाव को टूर्नामेंट स्पर्धा की तकनीकी कमेटी ने गुरुवार को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही बेंगलूरु में रविवार को होने वाले मुकाबले में क्रोज खेल सकते हैं। आईसीसी की आज यहां जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि क्रोज ने अपने देश के लिए सर्फि एक एकदिवसीय मैच खेला है, जिसमें उनकी एकमात्र उपस्थिति जुलाई में आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर के फाइनल में हुई थी। इस दौरान इस 23 वर्षीय खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ केवल सात रन बनाए थे।

वहीं क्लेन टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शामिल किया गया था। उन्होंने सात ओवर किये थे और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था। नीदरलैंड्स विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की दौड़ से बाहर हो चुका है। अगर वह भारत पर जीत दर्ज करता है तो पाकिस्तान में होने वाली 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी लिए आठ योग्यता स्थानों में से एक में पहुंचा सकता है।

कुसल परेरा ने लगाई वर्ल्ड कप 2023 की सबसे तेज फिफ्टी, न्यूजीलैंड के खिलाफ बना 16 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

भारत के खिलाफ मुकाबले में नीदरलैंड्स की संभावित टीम यह हो सकती है स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ'डोड, बास डी लीडे, विक्रम सिंह, तेजा निदामानुरु, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रूलोफ वैन डेर मेरवे, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, नोआ क्रॉस, वेस्ले बर्रेसी, साकिब ज़ुल्फ़िकार, शारिज़ अहमद, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें