Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs IRE T20 World Cup 2024 Wasim Jaffer selected India playing XI did not include Mohammad Siraj and Yuzvendra Chahal

IND vs IRE T20 World Cup 2024: वसीम जाफर ने चुना भारत का प्लेइंग XI, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल को नहीं किया शामिल

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज टीम इंडिया अपना सफर शुरू करने जा रही है। आयरलैंड के खिलाफ भारत का प्लेइंग XI कैसा होगा, इसका पता तो मैच से पहले ही चलेगा, लेकिन वसीम जाफर ने प्लेइंग XI चुना है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 5 June 2024 12:15 PM
share Share

India vs Ireland T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम आज अपना पहला मैच खेलने उतरेगी। न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समय के मुताबिक रात 8 बजे से इंडिया वर्सेस आयरलैंड मैच शुरू होगा। टीम इंडिया का प्लेइंग XI कैसा होगा, यह तो टॉस के समय पता चलेगा, लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने भारतीय टीम का प्लेइंग XI चुना है। वसीम जाफर ने भारत का जो प्लेइंग XI चुना है, उसमें यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज को जगह नहीं मिली है। वसीम जाफर ने विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत को संजू सैमसन पर तरजीह दी है। इसके अलावा पारी के आगाज का जिम्मा कप्तान रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली को दिया है।

वसीम जाफर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को पहले और दूसरे नंबर पर चुना है, जबकि तीसरे नंबर पर ऋषभ पंत हैं। चौथे नंबर पर नंबर-1 टी20 बैटर सूर्यकुमार यादव हैं और पांचवें नंबर पर ऑलराउंडर शिवम दुबे। उप-कप्तान और बैटिंग ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या छठे नंबर पर हैं। रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल को बॉलिंग ऑलराउंडर के तौर पर वसीम जाफर ने क्रम से सातवें और आठवें नंबर पर चुना है। स्पेशलिस्ट स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव 9वें नंबर पर हैं। वहीं पेस अटैक के लिए जसप्रीत बुमराह के साथ अर्शदीप सिंह को वसीम जाफर ने अपने प्लेइंग XI में शामिल किया है।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के दौरान विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए पारी का आगाज किया था। विराट कोहली ने ओपन करते हुए आईपीएल 2024 ऑरेंज कैप भी जीती। विराट इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं और इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। भारतीय टीम को अपना अगला मुकाबला 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। लीग राउंड में भारत को कुल चार मैच खेलने हैं। 12 जून को भारत वर्सेस अमेरिका मैच है, जो न्यूयॉर्क में ही खेला जाना है। इसके बाद 15 जून को भारत को अपना आखिरी लीग मैच कनाडा के खिलाफ खेलना है, जो फ्लोरिडा में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें:हर मैच से पहले क्यों नर्वस हो जाते हैं रोहित शर्मा? खुद ही बताई इसके पीछे की वजह
ये भी पढ़ें:राहुल द्रविड़ का दावा- हमारे पास है ऐसी टीम, जो जीत सकती है T20 वर्ल्ड कप

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें