Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs IRE sunil Gavaskar surprise after team india not pick kuldeep yadav in T20 World Cup opener vs Ireland

कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने पर सुनील गावस्कर रह गए हैरान, सोशल मीडिया पर फैंस भड़के

भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में इन फॉर्म स्पिनर कुलदीप यादव को जगह नहीं दी है। टीम मैनेजमेंट के इस फैसले पर सुनील गावस्कर ने सवाल खड़े किए हैं। सोशल मीडिया पर फैंस ने फैसले को गलत बताया है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 5 June 2024 03:35 PM
share Share

भारत और आयरलैंड के बीच नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टी20 विश्व कप 2024 का आठवां मैच खेला जा रहा है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने आयरलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। हालांकि भारत की प्लेइंग इलेवन का ऐलान होने के बाद फैंस से लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट (सुनील गावस्कर) इन फॉर्म कुलदीप यादव का नाम ना देखकर चौंक गए। हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल 2024 में कुलदीप शानदार फॉर्म में थे और इस वजह से वह पहली पसंद थे। 

कुलदीप यादव ने 11 मैच में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए 16 विकेट लिए। कुलदीप यादव को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 विश्व कप से पहले एकमात्र अभ्यास मैच में खेलने का मौका मिला था। हालांकि, टीम प्रबंधन ने जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह के रूप में तेज गेंदबाजी आक्रमण को चुनने का फैसला किया, जबकि अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को दो स्पिनरों के रूप में अंतिम एकादश में रखा गया।

सुनील गावस्कर ने टॉस के दौरान कहा, ''फैसले से हैरान हूं। कुलदीप ने आईपीएल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।'' गावस्कर के बयान से कई प्रशंसक भी सहमत थे। कुलदीप को मौका नहीं मिलने पर सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस ने सवाल उठाए हैं। 

IND vs IRE : हो गया कंफर्म, कोहली-रोहित करेंगे टी20 विश्व कप में पारी की शुरुआत, पहले मैच में इन चार खिलाड़ियों को कटा पत्ता

भारत ने पिछली बार 2013 में आईसीसी ट्रॉफी जीती थी। उसके बाद भारतीय टीम 50 ओवर के विश्व कप में 2023 में फाइनल, 2015 और 2019 में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021 और 2023 में फाइनल तक पहुंची थी। टी20 विश्व कप में 2014 में फाइनल, 2016 और 2022 में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत सकी। 

टीमें:
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दूबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज

आयरलैंड (प्लेइंग इलेवन): पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोरकन टकर (विकेट कीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटिल, बेंजामिन व्हाइट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख