IND vs ENG: टीम इंडिया को एडम गिलक्रिस्ट ने बताया बेहतर टीम, तो सुलग गए माइकल वॉन, शुरू किया ये रोना
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सेमीफाइनल मैच में इंडिया वर्सेस इंग्लैंड मुकाबला होना है। एडम गिलक्रिस्ट ने टीम इंडिया को बेहतर टीम बताया और इस बात को सुनकर पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन को आग लग गई।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इंडिया वर्सेस इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच आज रात 8 बजे से गुयाना से प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच से पहले क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट ने टीम इंडिया को बेहतर टीम बताया, ये बात इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को कुछ खास पसंद नहीं आई और इसके बाद उन्होंने रोना शुरू कर दिया कि किस तरह से इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इस टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को लेकर बाकी टीमों के साथ पक्षपात किया है। वॉन ने इसकी वीडियो क्लिप अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर की है।
इस वीडियो में गिलक्रिस्ट कहना शुरू करते हैं, 'इंडिया बेहतर टीम है, इस समय इंडियन टीम बेहतर ऑलराउंड खेल दिखा रही है, मुझे लगता है कि वो जीत के दावेदार हैं।' इस पर वॉन ने तुरंत कहा, 'यह टूर्नामेंट उनका ही टूर्नामेंट है। उनको वहां खेलने को मिला, जहां वो खेलना चाहते हैं, उनको पहले से पता है कि उनका सेमीफाइनल मैच कहां होना है, सभी मैच उन्होंने सुबह के खेले हैं, जिससे उनके फैन्स उनके मैच देख सकें। मुझे पता है कि पैसे का बड़ा रोल होता है।'
इसके बाद वॉन ने आगे कहा, 'क्रिकेट जगत में पैसे का बड़ा रोल है, और अगर ऐसा द्विपक्षीय सीरीज में होता है, तो चलता है, लेकिन जब वर्ल्ड कप की बात हो, तो आईसीसी को बाकियों के साथ ऐसा पक्षपात नहीं करना चाहिए। तब सिर्फ इंडिया की बात नहीं होनी चाहिए, क्योंकि वो ज्यादा रेवेन्यू लेकर आते हैं। मैं कह रहा हूं कि द्विपक्षीय सीरीज में ऐसा होता है, तो ठीक है, लेकिन वर्ल्ड कप में किसी टीम के साथ खास ट्रीटमेंट नहीं होना चाहिए। ये वर्ल्ड कप पूरी तरह से इंडिया के लिए सेटअप किया गया है।' गिलक्रिस्ट ने हालांकि फिर से कहा कि भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार नजर आ रही है, और लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।