Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs ENG Rohit Sharma Rahul Dravid will have to solve these five problems regarding playing XI

IND vs ENG: प्लेइंग XI को लेकर रोहित-द्रविड़ को सुलझानी होगी ये पांच गुत्थी, सिलेक्शन को लेकर होगी जबर्दस्त माथापच्ची

India vs England पांच मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच राजकोट में 15 फरवरी को खेला जाना है। इस टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग XI चुनना कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ के लिए आसान नहीं होगा।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 12 Feb 2024 02:55 PM
share Share

India vs England पांच मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाना है। ऐसी खबरें आ रहीं हैं कि राजकोट में पिच स्पिनरों की मददगार होगी और साथ ही थोड़ा स्लो भी रहेगी, ऐसे में इंडिया और इंग्लैंड दोनों को प्लेइंग XI को लेकर कुछ माथापच्ची करनी पड़ सकती है। भारत के लिए प्लेइंग XI चुनना ज्यादा मुश्किल हो सकता है क्योंकि पांच ऐसी गुत्थियां जिसे सुलझाए बिना कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ प्लेइंग XI को लेकर फाइनल कॉल नहीं ले पाएंगे। चलिए जानते हैं कि रोहित और द्रविड़ को मिलकर कौन से पांच सवालों के जवाब ढूंढ़ने होंगे।

विकेटकीपर के तौर पर केएस भरत को काफी मौके मिल चुके हैं और वह उसमें कुछ कमाल नहीं दिखा पाए हैं। ऐसे में ध्रुव जुरेल को प्लेइंग XI में शामिल करने का कड़ा फैसला लिया जा सकता है। अब देखना होगा कि रोहित और द्रविड़ मिलकर क्या फैसला लेते हैं, केएस भरत को इस सीरीज के बचे हुए तीन मैचों में मौका देकर कोई फैसला लिया जाए या फिर ध्रुव जुरेल को आजमा लिया जाए।

राजकोट की पिच को लेकर जिस तरह की खबरें आ रही हैं, उसे देखते हुए चार स्पिनरों को प्लेइंग XI में शामिल करने को लेकर टीम इंडिया अलग फैसला ले सकती है। ऐसे में कॉम्बिनेशन चार स्पिनर के साथ एक पेसर का होगा। या फिर दो पेसर और तीन स्पिनर के साथ भी कॉम्बिनेशन को लेकर रोहित और द्रविड़ माथापच्ची कर सकते हैं।

मोहम्मद सिराज ने पहले टेस्ट मैच में और मुकेश कुमार ने दूसरे टेस्ट मैच में अपनी गेंदबाजी से निराश ही किया था। सिराज को दूसरे टेस्ट मैच के लिए आराम दिया गया था। अब उनकी स्क्वॉड में वापसी हो गई है। यह देखना होगा कि क्या मुकेश को एक और मौका मिलता है या फिर सिराज तरोताजा होकर मैदान पर लौटेंगे।

सबसे आखिरी और सबसे बड़ा सवाल, क्या रविंद्र जडेजा पूरी तरह से फिट हैं और तीसरा टेस्ट खेल पाएंगे। बीसीसीआई की सीनियर मेंस सिलेक्शन कमिटी ने जब बाकी तीन टेस्ट मैचों के लिए स्क्वॉड का ऐलान किया, तो रविंद्र जडेजा का नाम तो इसमें था, लेकिन साथ ही कहा गया कि उनका खेलना उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा।

ये भी पढ़ें:IND vs ENG: ध्रुव जुरेल का डेब्यू लगभग पक्का, तीसरे टेस्ट के भारत के प्लेइंग XI में जानिए किसका कटेगा पत्ता?
ये भी पढ़ें:ईशान किशन पर गिर सकती है गाज, रणजी ट्रॉफी ना खेलने वाले खिलाड़ियों से खुश नहीं BCCI
ये भी पढ़ें:IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के किस मैच में मिलेगा जसप्रीत बुमराह को आराम? बीसीसीआई सूत्र ने बताया

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें