Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs ENG Rohit Sharma on Inzamam ul Haq ball tampering allegations The ball is reversing for all teams open your mind

IND vs ENG : इंजमाम उल हक के बॉल टैम्परिंग के आरोप पर रोहित शर्मा ने दिया करारा जवाब, कहा- दिमाग खोलो अपना

पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक के बॉल टैम्परिंग के आरोप पर रोहित शर्मा ने कहा है कि परिस्थितियों के हिसाब से गेंद रिवर्स स्विंग हो रही है और ये सभी टीमों के लिए हो रही है, सिर्फ भारतीय टीम के लिए नहीं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 26 June 2024 10:53 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप के खिलाफ गेंद से छेड़छाड़ के आरोपों को खारिज किया है। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल मैच की पूर्व संध्या पर रोहित शर्मा ने बॉल टैम्परिंग का आरोप लगाने वाले पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ियों को लताड़ लगाई है। रोहित ने दिमाग खोलने का सुझाव देते हुए कहा है कि परिस्थिति भी देखनी चाहिए। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इंजमाम उल हक ने भारतीय टीम पर बॉल टैम्परिंग का आरोप लगाया है। 

बॉल टैम्परिंग के आरोप पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने कहा, ''इसका क्या जवाब दूं? अगर आप धूप में खेल रहे हैं और विकेट ड्राई है तो गेंद रिवर्स अपने आप होगी। सभी टीमों के लिए रिवर्स स्विंग हो रही है। सिर्फ हमारे लिए नहीं। कभी-कभी, दिमाग को खोलना (अपने दिमाग का इस्तेमाल करना) जरूरी होता है। परिस्थिति भी देखनी होती है। आपको समझना होगा कि हम कहां खेल रहे हैं। हम इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया में नहीं खेल रहे हैं।"

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक ने लाइव टीवी शो के दौरान भारतीय टीम पर गेंद से छेड़छाड़ का बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने अंपायरों से अधिक सावधान रहने और टी-20 विश्व कप में भारत के मैचों के दौरान गेंद से छेड़छाड़ की घटनाओं पर ध्यान देने का आग्रह किया।

बिना खेले ही भारतीय टीम से बाहर हुए नीतीश कुमार रेड्डी, जिम्बाब्वे दौरे के लिए शिवम दूबे को मिली जगह

इंजमाम उल हक ने कहा, 'अर्शदीप सिंह जब 15वां ओवर कर रहा था, उस समय गेंद रिवर्स स्विंग कर रहा था। नई बॉल के साथ इतनी जल्दी रिवर्स स्विंग होना मुश्किल है? इसका मतलब है कि बॉल 12वें-13वें ओवर तक बन गया था कि रिवर्स के काबिल हो गया था। क्योंकि जब वो 15वां ओवर करने आए तो उनका रिवर्स स्विंग होना शुरू हो गया था। तो अंपायर्स को यहां भी आंखें खुली रखनी चाहिए।' 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें