Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs ENG Rohit Sharma become most successful captain in T20Is breaks pakistan captain babar azam record after beating england in semi final

IND vs ENG : रोहित शर्मा ने बाबर आजम का रिकॉर्ड किया ध्वस्त, सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ जीत के साथ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है। भारत ने इंग्लैंड को 68 रनों से हराया। इस जीत के साथ रोहित टी20 इंटरनेशनल में सबसे सफल कप्तान बन गए हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 28 June 2024 05:49 AM
share Share

Most Successful Captain in T20Is : भारतीय टीम ने गुरुवार को बारिश से प्रभावित दूसरे टी20 विश्व कप 2024 सेमीफाइनल में गत चैम्पियन इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली है, जहां उसका सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका ने पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को हराकर पहली बार फाइनल का टिकट कटाया है। इंग्लैंड के खिलाफ गयाना में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में एक बार फिर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टीम की नैया को पार लगाया। इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत के साथ ही रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में जीत के मामले में सबसे सफल कप्तान बन गए हैं। 

टूर्नामेंट (टी20 विश्व कप) के 2007 के शुरूआती चरण की चैम्पियन भारतीय टीम इस तरह तीसरे टी20 विश्व कप फाइनल में पहुंची। भारतीय टीम ने रोहित के अर्धशतक और सूर्यकुमार यादव (47 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए उनकी 73 रन की साझेदारी की बदौलत सात विकेट पर 171 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। रोहित ने 39 गेंद में 6 चौके और दो छक्के की मदद से 57 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 16.4 ओवर में 103 रन पर ही बना सकी। इसके साथ ही रोहित ने कप्तान के रूप में टी20 इंटरनेशनल में अपनी 49वीं जीत दर्ज की और पाकिस्तान के बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया।

IND vs ENG: रोहित शर्मा और अक्षर पटेल समेत इन छह ने भारत को दिलाया फाइनल का टिकट, ऑस्ट्रेलिया के बाद इंग्लैंड से भी बदला हुआ पूरा

बतौर कप्तान पाकिस्तान के बाबर आजम ने टी20 इंटरनेशनल में 85 मैचों में 48 जीत हासिल की है। दूसरी तरफ रोहित शर्मा ने सिर्फ 61 मैचों में 49 जीत दर्ज की है। भारतीय कप्तान मौजूदा टूर्नामेंट में फॉर्म में दमदार वापसी की है और अब टूर्नामेंट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2024 में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने सात पारियों में 248 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 41.33 और स्ट्राइक रेट 155.97 का रहा। उन्होंने टूर्नामेंट में तीन अर्धशतक लगाए हैं, वह ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। इससे पहले अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज ने तीन फिफ्टी लगाई थी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें