Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs ENG R Ashwin Breaks Two Big Records of Kapil Dev After dismissing Ben Stokes in Dharamsala Test

IND vs ENG: बेन स्टोक्स को बोल्ड कर आर अश्विन ने किया डबल धमाका, तोड़े कपिल देव के 2 धांसू रिकॉर्ड

R Ashwin in IND vs ENG Dharamsala Test: आर अश्विन ने धर्मशाला टेस्ट के तीसरे दिन पांच विकेट हॉल लिया। उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को बोल्ड करते ही दो धांसू रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 9 March 2024 08:35 AM
share Share

दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन कमाल की गेंदबाजी की। अश्विन ने धर्माशाला के मैदान पर ऐतिहासिक पांच विकेट हॉल लिया। यह उनका 100वां टेस्ट है। उन्होंने जैक क्रॉली (0), बेन डेक्ट (2), ओली पोप (19), बेन फोक्स (8) और बेन स्टोक्स (2) को अपने जाल में फंसाया। अश्विन ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को 23वें ओवर की पांचवीं गेंद पर बोल्ड किया। स्टोक्स के बोल्ड ही अश्विन के नाम दो धांसू रिकॉर्ड दर्ज हो गए। उन्होंने विश्व कप विजेता कप्तान कपिल को पछाड़ा है।

दरअसल, अश्विन ने  स्टोक्स को 17वीं बार पवेलियन की राह दिखाई है। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बल्लेबाज को सबसे अधिक मर्तबा आउट करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर कपिल ने अपने करियर में वेस्टइंडीज को डेसमंड हेन्स को 16 बार अपना शिकार बनाया था। वहीं, अश्विन ने टेस्ट में  स्टोक्स 13वीं बार आउट किया है। वह टेस्ट क्रिकेट में किसी एक बल्लेबाज को सर्वाधिक बार पवेलियन भेजने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। बता दें कि कपिल ने पाकिस्तान के मुदस्सर नसर को 12 मर्तबा आउट किया था।

टेस्ट में किसी एक बल्लेबाज को सर्वाधिक बार आउट करने वाले भारतीय गेंदबाज

13 - आर अश्विन बनाम बेन स्टोक्स
12 - कपिल देव बनाम मुदस्सर नसर 
11 - ईशांत शर्मा बनाम एलेस्टेयर कुक
11 - आर अश्विन बनाम डेविड वॉर्नर
11 - कपिल देव बनाम ग्राहम गूच

गौरतलब है कि अश्विन ने अपने करियर में 36वीं मर्तबा पांच विकेट हॉल लिया है। वह भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा बार फाइफर लेने वाले गेंदबाज बन चुके हैं। उन्होंने इस मामले में अनिल कुंबले को पछाड़ा है, जिन्होंने 35 बार यह कारनामा अंजाम दिया। अश्विन इसके अलावा डेब्यू और 100वें टेस्ट में पांच पांच विकेट हॉल हासिल करने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट करियर का आगाज किया था। उन्होंने डेब्यू टेस्ट मैच ती पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में छह विकेट निकाले थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें