Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs ENG Mohammed Shami over to Ben Stokes was the Over of the tournament feels Aakash Chopra

IND vs ENG: मोहम्मद शमी की बॉलिंग का कायल हुआ पूर्व क्रिकेटर, कहा- बेन स्टोक्स के खिलाफ फेंका ओवर ऑफ द टूर्नामेंट

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी शुरुआती मैच नहीं खेल पाए, लेकिन जब टीम में आए तो अपनी गेंदबाजी से सबको लाजवाब कर दिया। आकाश चोपड़ा ने जमकर शमी की तारीफ की है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 30 Oct 2023 04:44 PM
share Share
Follow Us on

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के गेंदबाजों का बोलबाला रहा है। जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा ने मिलकर अभी तक दमदार गेंदबाजी की है। शमी शुरुआती चार मैच नहीं खेल पाए थे, लेकिन जब उनकी प्लेइंग XI में एंट्री हुई तो हर कोई बस देखता ही रह गया। शमी ने दो ही मैचों में नौ विकेट अपने नाम कर लिए हैं। शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच विकेट चटकाए और रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ चार विकेट झटके। शमी ने इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को काफी परेशान किया। स्टोक्स 10 गेंदों पर बिना खाता खोले शमी का ही शिकार बने। स्टोक्स को जिस तरह से शमी ने सेट किया, उसके कायल टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर हिंदी कमेंटेटर आकाश चोपड़ा हो गए हैं। आकाश चोपड़ा ने शमी के उस ओवर को ओवर ऑफ द टूर्नामेंट करार दिया है।

जियो सिनेमा के शो आकाशवाणी पर आकाश चोपड़ा ने कहा, 'भारत ने जिस तरह से 229 रन बनाए तो ऐसे में चिंता होना लाजमी थी। हमें इस बात का भी ध्यान रखना था कि ओस से असर पड़ेगा और दूसरी पारी में गेंदबाजी करना आसान नहीं होगा। लेकिन जिस तरह से भारतीय तेज गेंदबाजों ने गेंदबाजी की उसमें गलती की गुंजाइश ही नहीं थी। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने शुरुआती विकेट चटकाए, यह टीम इंडिया के लिहाज से बहुत अहम था। शुरुआती विकेट गिरने से इंग्लैंड बैकफुट पर चला गया।'

इसे भी पढ़ेंः 'जूते चुरा लो'; वसीम अकरम ने बुमराह को रोकने का बताया मजेदार तरीका

ये भी पढ़ें:'जूते चुरा लो'; पाकिस्तान के दिग्गज वसीम अकरम ने जसप्रीत बुमराह को रोकने का बताया मजेदार तरीका

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, 'मेरे हिसाब से शमी ने जो स्टोक्स के खिलाफ राउंड द विकेट जाकर गेंदबाजी की वह ओवर ऑफ द टूर्नामेंट था। ओवरऑल भारतीय गेंदबाजों ने दमदार गेंदबाजी की और इंग्लैंड बैटिंग के ऊपर वह हावी रहे।' चोपड़ा ने इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, 'रोहित शर्मा ने एक बार फिर से फ्रंट से लीड किया। मुझे अभी भी समझ नहीं आता है कि उनके बारे में ज्यादा बात क्यों नहीं होती है। अगर एक छोर से विकेट गिरते रहते हैं, तो ऐसे में अपनी पारी को संवारना आसान नहीं होता है। लेकिन उन्होंने एक बहुत ही अहम पारी खेली। सूर्यकुमार यादव ने भी अच्छी पारी खेली और केएल राहुल ने भी। हालांकि केएल राहुल एक खराब शॉट पर आउट हो गए।'

ये भी पढ़ें:पूर्व PAK पेसर वकार यूनिस का निकला गुस्सा- खुश हो गए आप लोग? अब बाबर आजम को अकेले छोड़ दो कम से कम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें