India vs England ICC World Cup 2019: इस इंग्लिश गेंदबाज की नजर होगी विराट के विकेट पर
IND vs ENG ICC World Cup 2019 India vs England: इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में विराट कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए खेलते हैं। भारत के खिलाफ मैच से...
IND vs ENG ICC World Cup 2019 India vs England: इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में विराट कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए खेलते हैं। भारत के खिलाफ मैच से पहले मोइन ने कहा है कि उनकी नजर अच्छे दोस्त विराट कोहली के विकेट पर होगी।
कोहली ने पिछले दो मैचों में दो अर्धशतक जड़कर भारतीय टीम को अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ मैचों में वापसी करायी। उन्होंने कहा, 'विराट भारत के लिए रन बनाने के लिए हैं जबकि मैं यहां उन्हें आउट कराने के लिए (या खुद रन बनाने के लिए) हूं। किसी के लिए उस जैसे खिलाड़ी का विकेट झटकना काफी अहम होगा लेकिन आप ऐसा करने की कोशिश के बावजूद भी दोस्त रह सकते हैं।'
मैच आज, कुछ ऐसा हो सकता है दोनों टीमों का प्लेइंग XI और पिच का मिजाज
ICC World Cup 2019 Point Table: पाकिस्तान की जीत के बाद इंग्लैंड पर लटकी तलवार
उन्होंने कहा, 'हम अंडर-19 के दिनों से एक दूसरे को जानते हैं लेकिन पिछले दो सालों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के दौरान हम काफी अच्छे दोस्त बन गए हैं। मैं बड़े मैच से पहले उसकी तारीफ नहीं करना चाहता क्योंकि वो खुद काफी प्रेरित और समर्पित क्रिकेटर हैं।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।