IND vs ENG: सब अक्षर पटेल पर सवाल खड़े कर रहे थे लेकिन... श्रीसंत ने क्यों दिया रोहित शर्मा को क्रेडिट, कर दी धोनी से तुलना
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में अक्षर पटेल के रोल को लेकर काफी सवाल खड़े हो रहे थे, लेकिन यह खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए गेम चेंजर साबित हुआ। श्रीसंत ने इसका क्रेडिट कप्तान रोहित शर्मा को दिया है।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अक्षर पटेल ने तीनों डिपार्टमेंट में अपने खेल से काफी प्रभावित किया है। बॉलिंग, बैटिंग और फील्डिंग तीनों में उन्होंने कुछ ऐसा किया है, जिससे मैच भारत के पक्ष में आए। अक्षर पटेल की काबिलियत पर कई दिग्गज क्रिकेटरों ने सवाल उठाए थे और प्लेइंग XI में उनकी जगह को लेकर भी कई तरह की बातें हुई थीं, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने अक्षर पर पूरा भरोसा बनाए रखा और इसका फायदा भी मिला। टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत ने इसके लिए अक्षर के साथ-साथ कप्तान रोहित शर्मा की भी तारीफ की और साथ ही उनकी तुलना एमएस धोनी से कर डाली। श्रीसंत ने बताया क्यों रोहित भी धोनी की तरह टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिता सकते हैं।
श्रीसंत ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, 'अगर आप अक्षर पटेल पर नजर डालेंगे, कई लोग बीच के ओवरों में अक्षर पटेल की क्षमता पर सवाल उठा रहे थे। जब भी उसको मौका मिला, उसने बीच के ओवरों में अहम विकेट चटकाए, इतना ही नहीं उनका इकॉनमी रेट भी बाकी गेंदबाजों की तुलना में काफी कम रहा है। और वो कैच जो अक्षर पटेल ने लिया था, मुझे लगता है वो गेम चेंजर था। अक्षर पटेल ने भी कहा था कि उन्हें उस कैच की उम्मीद नहीं थी, मैंने बस कोशिश की और गेंद मेरे हाथ में आ गई। ये इसलिए हुआ था क्योंकि उन्होंने इसकी तैयारी अच्छे से की थी। तैयारी बहुत अहम होती है। रोहित शर्मा को इसमें बहुत विश्वास है। हम हमेशा एमएस धोनी की बात करते हैं, कि उनकी स्ट्रीट स्मार्टनेस से हमने वर्ल्ड कप जीता। मुझे लगता है कि रोहित शर्मा में भी वो काबिलियत है, जहां वो अपने साथी खिलाड़ियों को भी हैरान कर सकते हैं। वो कभी भी अपने साथी खिलाड़ी को बुलाकर कह सकते हैं कि तैयार रहना। रोहित शर्मा को अपने इंट्यूशन और इंस्टिंक्ट पर बहुत भरोसा है।'
श्रीसंत ने आगे कहा, 'जब कप्तान के साथ ऐसी बात रहती है, तो उसके फैसलों से कई बार टीम के साथी खिलाड़ी भी हैरान रह जाते हैं और इस तरह से हर गेंदबाज हमेशा तैयार रहता है, ऐसा ही कुछ एमएस धोनी भी किया करते थे। वो ऐसे ही कहते थे 'श्री (श्रीसंत) तैयार रहना, अजीत (अगारकर) तैयार रहना, भज्जी (हरभजन सिंह) तैयार रहना' आपको किसी भी समय गेंदबाजी के लिए बुलाया जा सकता था। इस तरह के स्ट्रीट स्मार्टनेस के साथ मैच जीते जाते हैं।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।