Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs ENG England can go with four spinners Paul Collingwood explained why told who will be the trump card

IND vs ENG: इंग्लैंड उतर सकता है चार स्पिनरों के साथ, पॉल कॉलिंगवुड ने समझाया क्यों, बताया कौन होगा तुरुप का इक्का

India vs England मैच आज गुयाना में खेला जाना है। इस मैच पर बारिश का संकट भी बना हुआ है। खैर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर पॉल कॉलिंगवुड ने बताया कि क्यों इंग्लैंड चार स्पिनर उतार सकता है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 27 June 2024 09:00 AM
share Share

ICC T20 World Cup 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मैच आज रात 8 बजे से गुयाना में खेला जाना है। इंडिया वर्सेस इंग्लैंड मैच पर दुनिया भर की निगाहें टिकी हुई हैं। पहले सेमीफाइनल मैच में साउथ अफ्रीका ने एकतरफा अंदाज में अफगानिस्तान को हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड के लिए कौन सा खिलाड़ी तुरुप का इक्का हो सकता है और जोस बटलर की टीम के प्लेइंग XI में क्या बदलाव हो सकता है, इसको लेकर इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर पॉल कॉलिंगवुड ने खुलकर बात की है।

कॉलिंगवुड ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, 'आदिल राशिद इंग्लैंड टीम के लिए अभी तक काफी शानदार खिलाड़ी रहे हैं। तो वो छठे ओवर तक गेंदबाजी करने आ जाते हैं। उनकी रॉन्गअन्स गेंद को पढ़ पाना अभी तक काफी मुश्किल रहा है। इससे उन्हें इस टी20 वर्ल्ड कप में काफी फायदा मिला है और उन्होंने दूसरी टीमो के लिए तबाही भी मचाई है। चाहे स्लोअर गेंद फेंकनी हो या फिर दोनों तरफ स्पिन कराना हो, वो अभी तक काफी सहज नजर आए हैं।'

कॉलिंगवुड ने आगे कहा, 'भारतीय बल्लेबाज स्पिन को काफी अच्छी तरह से खेलते हैं, लेकिन आदिल राशिद ने अभी तक जिस तरह की गेंदबाजी की है, हमें देखना होगा कि कंडीशन्स कैसी रहती हैं और भारतीय बैटर किस तरह से उनका सामना करते हैं। ऐसा भी हो सकता है कि इंग्लैंड अपने प्लेइंग XI में चार स्पिनरों के साथ खेलने उतरे। मोईन अली और लियाम लिविंगस्टोन, जो ऑलराउंडर्स भी हैं। अगर विकेट ज्यादा ड्राइ रहता है तो ऐसे में विल जैक्स भी खेल सकते हैं। मोईन और लिविंगस्टोन लेग स्पिन और ऑफ स्पिन के बढ़िया विकल्प हैं। तो इंग्लैंड के पास काफी ज्यादा विकल्स मौजूद हैं। लेकिन मुझे लगता है कि आदिल राशिद इस समय अपने खेल के चरम पर हैं, और यह वर्ल्ड कप की खासियत है। आपका बेस्ट लेग स्पिनर दुनिया के सबसे खतरनाक बैटिंग ऑर्डर के सामने कैसी बॉलिंग करता है, यह देखना रोमांचक होगा। और इसलिए यह मैच और भी ज्यादा खास हो जाता है।'

ये भी पढ़े:इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने T20 WC के खराब शेड्यूल के लिए ICC को घेरा, बोले- सिर्फ भारत का रखा ध्यान और...
ये भी पढ़े:IND vs ENG मैच बारिश से धुला तो क्यों भारत को मिलेगा फाइनल का टिकट? इंग्लैंड के साथ क्या होगी नाइंसाफी!

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें