बड़े बल्लेबाजों का शिकार करने में माहिर हैं रविंद्र जडेजा, आंकड़े दे रहे गवाही, जो रूट और स्मिथ को 8-8 बार कर चुके हैं आउट
भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांचवें टेस्ट मैच के दौरान जो रूट को आठवीं बार टेस्ट में आउट किया है। इससे पहले जडेजा ने स्टीव स्मिथ को भी आठ बार अपना शिकार बनाया था।
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच धर्मशाला में खेला जा रहा है। भारत की स्पिन तिकड़ी ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया है। कुलदीप यादव ने दूसरे सेशन तक पांच विकेट चटका लिए हैं। अश्विन को दो और जडेजा ने एक विकेट लिया है। रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। इसके साथ ही जडेजा ने एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल कर ली है।
रविंद्र जडेजा ने आठवीं बार टेस्ट में इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट को आउट किया। इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को आठ बार अपना शिकार बनाया था, जोकि टेस्ट में उनके द्वारा किसी एक खिलाड़ी को सबसे ज्यादा बार आउट करने का रिकॉर्ड है। जडेजा ने श्रीलंका के बल्लेबाज एंजलो मैथ्यूज को भी आठ बार आउट किया है। जडेजा ने एलिस्टर कुक, मोईन अली और पैट कमिंस को 7-7 बार आउट किया है।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। हालांकि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का बल्लेबाजी करने का फैसला गलत साबित हुआ है। पहले सेशन के शुरूआत में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी हुई। डकेट 27 रन बनाकर आउट हुए। लंच से पहले कुलदीप ने इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया, उन्होंने ओली पोप (11) को आउट किया। विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने उन्हें स्टंप कर दिया। दूसरे सत्र में इंग्लैंड ने 6 विकेट गंवाए, इसमें जो रूट का विकेट भी शामिल है। जो रूट ने 56 गेंद में 26 रन बनाए।
कुलदीप यादव ने धर्मशाला में खोला पंजा, टेस्ट क्रिकेट में विकेटों के अर्धशतक के साथ बनाया रिकॉर्ड
रविंद्र जडेजा द्वारा टेस्ट में सबसे अधिक बार आउट होने वाले बल्लेबाज
8 - जो रूट
8 - स्टीव स्मिथ
8 - एंजेलो मैथ्यूज
7 - एलिस्टेयर कुक
7- मोईन अली
7 - पैट कमिंस
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।