india vs england 5th test: भारत के लिए 'काल' साबित हुए हैं जेम्स एंडरसन, देखें चौंकाने वाले आंकड़े
इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में जारी पांचवें टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शनिवार को मैच के दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाज पहली पारी में फिर फ्लॉप हो गए 200...
इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में जारी पांचवें टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शनिवार को मैच के दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाज पहली पारी में फिर फ्लॉप हो गए 200 रन तक पहुंचने से पहले ही 6 विकेट खो दिए। जेम्स एंडरसन ने फिर अपनी घातक गेंदबाजी का कमाल दिखाते हुए भारतीय टीम को दो बड़े झटके दिए और इसी के साथ एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
एंडरसन ने शनिवार को पहले चेतेश्वर पुजारा को 37 रन पर पवेलियन भेजा। फिर अपने अगले ही ओवर में उन्होंने रहाणे को शून्य पर कैच आउट करवा दिया। इसी के साथ एंडरसन भारत के खिलाफ सबसे खतरनाक टेस्ट गेंदबाज बन गए हैं। एंडरसन ने टेस्ट में भारत के खिलाफ कुल 107 विकेट हासिल कर लिए हैं और इसी के साथ उन्होंने मुथैया मुरलीधरन को पीछे छोड़ा। मुरीधरन ने टेस्ट में भारत के 105 विकेट झटके हैं।
india vs england test: प्रैक्टिस मैच कम होने पर ऐसा बोले कप्तान विराट कोहली
विराट कोहली से परेशान होकर जेम्स एंडरसन ने की ये 'शर्मनाक' हरकत, जानें पूरा मामला
वहीं इस लिस्ट में एंडरसन के बाद भारत के सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले इंग्लैंड के दूसरे गेंदबाज हैं स्टुअर्ट ब्रॉड। ब्रॉड अब तक भारत के खिलाफ 69 विकेट ले चुके हैं। एंडरसन ने 142 टेस्ट मैच खेले हैं, वहीं ब्रॉड के नाम 122 टेस्ट हैं। शनिवार को भारत की पहली पारी में एंडरसन ने 20 रन देकर 2 विकेट हासिल किए, जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक विकेट झटका। आपको बता दें पहली पारी में भारत ने 6 विकेट खो दिए हैं और वो इंग्लैंड से 158 रन पीछे है। भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान कोहली (49) ने बनाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।