IND vs BAN 1st Test: कप्तान केएल राहुल और शुभमन गिल करेंगे ओपन, लेकिन बॉलिंग कॉम्बिनेशन बना सिरदर्द
भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 14 दिसंबर से होना है। पहला टेस्ट मैच चटगांव में खेला जाना है। पारी का आगाज केएल राहुल के साथ शुभमन गिल का करना फिलहाल तय नजर आ रहा है।
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल सीरीज 1-2 से गंवाने के बाद अब टीम इंडिया को दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। चटगांव में सीरीज का पहला मैच 14 दिसंबर से खेला जाना है। कप्तान रोहित शर्मा पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे और उनकी जगह केएल राहुल टीम की कमान संभाल रहे हैं। केएल के साथ शुभमन गिल का ओपन करना तो तय नजर आ रहा है, लेकिन जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के बिना बॉलिंग कॉम्बिनेशन हेड कोच राहुल द्रविड़ का सिरदर्द बढ़ा सकता है।
जयदेव उनाद्कट को मोहम्मद शमी की जगह टेस्ट स्क्वॉड में तो जगह मिल गई है, लेकिन फिलहाल प्लेइंग XI में जगह बनाना उनके लिए मुश्किल ही नजर आ रहा है। बैटिंग ऑर्डर में ज्यादा बदलाव शायद ही देखने को मिले। रोहित की गैरमौजूदगी में गिल का राहुल के साथ पारी का आगाज करना तय ही नजर आ रहा है, वहीं नंबर पर तीन पर चेतेश्वर पुजारा अपनी जगह बनाए रखेंगे।
विराट कोहली नंबर-4 पर और श्रेयस अय्यर को नंबर-5 पर भेजा जाएगा। नंबर छह पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत होंगे। जडेजा की गैरमौजूदगी में आर अश्विन नंबर सात और अक्षर पटेल नंबर आठ पर उतर सकते हैं। बैटिंग एबिलिटी के चलते शार्दुल ठाकुर का प्लेइंग XI में शामिल होना लगभग तय दिख रहा है। जबकि उमेश यादव और मोहम्मद सिराज को दो अन्य तेज गेंदबाजों के तौर पर प्लेइंग XI में जगह मिल सकती है।
भारत का संभावित प्लेइंग XI- शुभमन गिल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, आर अश्विन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।