Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs AUS Sachin Tendulkar Questions R Ashwin Exclusion From Team India playing xi see tweets

अश्विन को बाहर करने का फैसला सचिन तेंदुलकर के भी समझ से परे, WTC पर ट्वीट करके दिया अपना रिएक्शन

सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया द्वारा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीतने के बाद ट्वीट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने फाइनल से विश्व के नंबर वन गेंदबाज अश्विन को बाहर करने के फैसले पर सवाल उठाए हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 11 June 2023 11:10 PM
share Share

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने पर बधाई दी है। सचिन तेंदुलकर ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच के बाद ट्वीट करके स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड की तारीफ की है। लेकिन 25 साल तक भारत के लिए क्रिकेट खेल चुके सचिन तेंदुलकर ने भी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से दुनिया के नंबर वन गेंदबाज आर अश्विन को बाहर रखने के फैसले पर सवाल उठाए हैं। सचिन ने अपने ट्वीट में विस्तार से बताया है कि अश्विन अगर पिच से मदद नहीं भी मिलती तो भी वह भारत के काम आ सकते थे। 

सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करके लिखा, ''ऑस्ट्रेलिया की टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने पर बधाई। स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने मैच में अपना पलड़ा भारी करने के लिए पहले दिन ही एक ठोस नींव रख दी। भारत को गेम में बने रहने के लिए पहली पारी में देर तक बल्लेबाजी करनी पड़ी। लेकिन वे नहीं कर सके। भारत के लिए कुछ अच्छे पल थे। लेकिन मैं प्लेइंग इलेवन से अश्विन को बाहर रखने के फैसले को नहीं समझ पाया, जोकि इस समय दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज हैं।'' 

उन्होंने आगे लिखा, ''मैच से पहले जैसे मैंने बताया था, कुशल स्पिनर हमेशा टर्निंग ट्रैक्स के भरोसे नहीं रहते, वे हवा में ड्रिफ्ट और सतह से मिल रही उछाल से अपनी विविधताओं का इस्तेमाल करते हैं। ये भी भूलना नहीं चाहिए कि ऑस्ट्रेलिया के टॉप-8 में से 5 बाएं हाथ के बल्लेबाज थे।''

भारत का आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया। ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में रविवार को भारत को 210 रन से रौंदकर ट्रॉफी अपने नाम की। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 444 रन का विशाल लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में भारतीय टीम पांचवें दिन 234 रन पर ऑलआउट हो गई। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया आईसीसी के सभी खिताब जीतने वाली पहली टीम बन गयी है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें