Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs AUS Rohit Sharma broke Yuvraj Singh special record of fastest T20 fifty left Chris Gayle behind

IND vs AUS: युवराज सिंह के खास फास्टेस्ट टी20 पचासे का रिकॉर्ड रोहित शर्मा ने किया ध्वस्त, क्रिस गेल को भी छोड़ दिया पीछे

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 92 रनों की धमाकेदार जो पारी खेली, उस पारी के दौरान उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में युवराज सिंह के फास्टेस्ट पचासे का खास रिकॉर्ड तोड़ डाला।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 25 June 2024 03:52 PM
share Share
Follow Us on

India vs Australia T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने सुपर-8 में अपना आखिरी मुकाबला 24 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने 24 रनों से शानदार जीत दर्ज की और इस जीत की नींव रखने का काम किया था कप्तान रोहित शर्मा ने। 1.4 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर था छह पर पर एक विकेट, विराट कोहली पांच गेंदों पर बिना खाता खोले आउट हो चुके थे। इसके बाद रोहित शर्मा ने मानो पूरा जिम्मा खुद उठा लिया और मैदान के चारों तरफ ऑस्ट्रेलिया के हर एक गेंदबाज के खिलाफ रन बनाए। रोहित शर्मा ने 41 गेंदों पर 92 रन बनाए, जिसमें सात चौके और आठ छक्के शामिल थे। रोहित शर्मा ने जिस तरह की पारी खेली, उसे लंबे समय तक याद किया जाएगा। वैसे तो रोहित ने इस पारी के दौरान कई सारे रिकॉर्ड्स ध्वस्त किए, लेकिन इसमें एक रिकॉर्ड काफी खास था। टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे तेज पचासा लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अब रोहित के नाम दर्ज हो गया है। रोहित ने युवराज सिंह और वेस्टइंडीज के पूर्व सलामी बैटर क्रिस गेल को इस मामले में पीछे छोड़ दिया।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2007 में युवराज सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 गेंदों पर पचासा ठोका था, वहीं क्रिस गेल की बात करें तो उन्होंने 2012 में सेंट लूसिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 गेंदों में 50 रनों का आंकड़ा छुआ था। रोहित शर्मा ने 19 गेंदों पर पचासा ठोककर इन दोनों को पीछे छोड़ दिया। ऑस्ट्रेलियाई बॉलिंग अटैक को देखते हुए यह काफी बड़ा रिकॉर्ड है।

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे तेज पचासा का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम ही दर्ज है, जिन्होंने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों पर ही पचासा ठोक दिया था। उस मैच में युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के लगाए थे। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दोनों सेमीफाइनल भारतीय समय के मुताबिक 27 जून को ही खेले जाने हैं। पहला सेमीफाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका वर्सेस अफगानिस्तान होगा, वहीं दूसरा सेमीफाइनल इंडिया वर्सेस इंग्लैंड। पहला सेमीफाइनल मैच सुबह 6 बजे से खेला जाएगा और दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला रात 8 बजे से खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें:IND vs AUS: ऋषभ पंत का ब्रेनफेड, टपका दिया कैच, रोहित शर्मा के मुंह से निकली गाली और फिर जसप्रीत बुमराह ने किया ऐसा- VIDEO
ये भी पढ़ें:AFG vs BAN: सिर्फ ब्रायन लारा को था हम पर भरोसा, वादा किया था कि... कप्तान राशिद खान क्या कुछ बोले

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें