IND vs AUS : रोहित शर्मा को कपिल देव ने बताया ओवरवेट, कहा- शर्म की बात है, विराट कोहली की फिटनेस देखने लायक
भारत के दिग्गज कपिल देव ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को ओवरवेट बताया है। उनका मानना है कि रोहित को अपनी फिटनेस पर ध्यान देने की जरूरत है। ये शर्म वाली बात है।
भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, जहां रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम इंडिया ने 2-0 से बढ़त बना ली है। भारत ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रन से करारी शिकस्त दी और दूसरे मैच में 6 विकेट से हराया। रोहित ने अपनी कप्तानी में पहली बार में ही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है, लेकिन दिग्गज कपिल देव रोहित की फिटनेस को लेकर सवाल खड़े किए हैं। रोहित की फिटनेस को लेकर जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें अपने वजन पर काम करना होगा।
कपिल देव ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा, ''यह बहुत महत्वपूर्ण (फिट रहना) है। यह शर्म की बात है अगर आप फिट नहीं हैं। रोहित को इस पर काम करना होगा।''
Umesh Yadav Father Death: उमेश यादव के पिता का निधन, क्या BGT के बचे हुए टेस्ट से होंगे बाहर?
उन्होंने कहा, ''वह महान बल्लेबाज है लेकिन जब बात फिटनेस की हो, तो वह टीवी पर थोड़ा ओवरवेट दिखता है। जब आप टीवी पर देखते हैं तो ये अलग लगता है और फिर रियल लाइफ में अलग। लेकिन मैं जो कुछ भी देखा, रोहित एक महान खिलाड़ी है और महान कप्तान है, लेकिन उसको फिट होने की जरूरत है। विराट को देखो, जब भी उसे देखो तुम कहते हो, ये है फिटनेस।''
अंजुम चोपड़ा ने सेमीफाइनल से पहले भारत को चेताया, बोलीं- ऑस्ट्रेलिया को सब पता है, उम्मीद है आज उनका दिन
रोहित शर्मा ने भारतीय टेस्ट टीम में करीब 11 महीने बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के जरिए वापसी की है। वह आखिरी बार श्रीलंका के खिलाफ पिछले साल मार्च में खेले थे, जिसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ रिशेड्यूल टेस्ट में वह कोविड पॉजिटिव होने की वजह से बाहर रहे थे और उसके बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से वह अंगुली की चोट के कारण बाहर हो गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।