चेन्नई में क्या हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन?, रोहित शर्मा ने दिया बड़ा हिंट, हार्दिक की तारीफों के बांधे पुल
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से पहले कहा है कि स्पिनर कुलदीप यादव, ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जड़ेजा प्लेइंग इलेवन में एक साथ नजर आ सकते हैं।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय विश्व कप में जब टीम अपने पहले मैच के लिए मैदान में उतरेगी तो हरफनमौला हार्दिक पंड्या की तेज गेंदबाजी के कारण उनके पास एकादश में तीन स्पिनरों को शामिल करने का विकल्प होगा। भारत के पास बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव, ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और स्पिनर रविंद्र जड़ेजा का विकल्प हैं। रोहित ने संकेत दिया कि ये तीनों चेपॉक में अंतिम एकादश में शामिल हो सकते हैं। चेन्नई के मैदान की पिच को स्पिनरों के लिए मददगार माना जाता है।
मैच से पूर्व संवाददाता सम्मेलन में जब रोहित से पूछा गया कि क्या वह टीम में स्पिनरों की तिकड़ी को शामिल करने के बारे में सोच रहे है तो उन्होंने कहा, ''हां, मेरा मतलब है कि हमारे पास यह विकल्प है जहां हम तीन स्पिनरों को खिलाने का जोखिम उठा सकते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि मैं हार्दिक पंड्या को वास्तव में कामचलाऊ तेज गेंदबाज नहीं मानता हूं।''
उन्होंने कहा, ''वह (हार्दिक) एक पूर्ण तेज गेंदबाज है, जो अच्छी गति से गेंदबाजी करते है। इससे हमें फायदा मिलता है। इससे हमें तीन स्पिनरों और तीन तेज गेंदबाजों के साथ खेलने का विकल्प मिलता है।'' जाहिर तौर पर, अश्विन की टीम में मौजूदगी से टीम को बल्लेबाजी में भी गहराई मिलेगी। रोहित ने कहा, ''इससे टीम को संतुलन मिलता है। हमें आठवें नंबर पर बल्लेबाजी का विकल्प भी देता है। हमें कल दोपहर फिर से यहां आना होगा और देखना होगा कि पिच कैसी दिखती है लेकिन हां, तीन स्पिनर निश्चित रूप से एक विकल्प है।''
रोहित अंतिम एकादश में ज्यादा बदलाव करने से बचने के बारे जाने जाते है। ऐसे में उन्होंने संकेत दिया कि विश्व कप के दौरान अगर फिटनेस की समस्या नहीं हुई तो टीम के नौ या 10 खिलाड़ी ज्यादातर मैच खेलेंगे। अंतिम एकादश में एक-दो बदलाव परिस्थितियों के आधार पर हो सकते हैं।
भारतीय कप्तान ने कहा, ''हम निश्चित रूप से एक ऐसी टीम बनना चाहते हैं जहां हम सर्वश्रेष्ठ एकादश को खिलाना चाहते हैं, लेकिन आप अपने सामने मौजूद परिस्थितियों के आधार पर अपना सर्वश्रेष्ठ एकादश चुन सकते हैं। जहां धीमे गेंदबाजों को थोड़ी सहायता मिलती है, वहां आपको उन धीमे गेंदबाजों की जरूरत होगी।''
SA vs SL : क्विंटन डिकॉक ने विश्व कप में लगाया अपना पहला शतक, जैक्स कैलिस का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा
उन्होंने कहा, ''हमारी मूल टीम वही रहेगी। आठ, नौ या 10 खिलाड़ी वहीं रहेंगे। परिस्थितियों के आधार पर आपको इक्का-दुक्का बदलाव के लिए तैयार रहना होगा।'' रोहित ने कहा कि डेंगू की चपेट में आने वाले शुभमन गिल मैच से बाहर नहीं हुए है।
उन्होंने कहा, ''नहीं, यह चिंता की बात नहीं है. मेरा मतलब है कि जाहिर तौर पर वह बीमार है। मैं उसकी परेशानी को महसूस करता हूं। आप जानते हैं, सबसे पहले मैं एक इंसान होने के नाते चाहता हूं कि वह ठीक हो जाए। वह युवा है और इससे जल्दी उबर जाएंगे।''
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।