Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs AUS Border-Gavaskar Trophy Schedule of Border-Gavaskar Trophy 2024-25 released note down the date and venue

IND vs AUS Border-Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का शेड्यूल जारी, नोट कर लीजिए तारीख और वेन्यू

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इस बार चार नहीं बल्कि पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे। इसके लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी। 22 नवंबर से 7 जनवरी के बीच मैच खेले जाएंगे।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 26 March 2024 09:33 AM
share Share

Cricket Australia ने 2024-25 समर के लिए ऑस्ट्रेलियाई मेंस और वुमेंस क्रिकेट टीम के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। 2024-25 में भारतीय मेंस क्रिकेट टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाएगी। इस बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में चार नहीं बल्कि पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे। यह सीरीज 22 नवंबर से लेकर 7 जनवरी के बीच खेली जाएगी। पांच टेस्ट मैच में एक टेस्ट मैच डे-नाइट होगा, जबकि एक टेस्ट मैच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच होगा। यह सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का हिस्सा होगी और फाइनल में जगह पक्की करने के लिए यह टेस्ट सीरीज भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिहाज से काफी ज्यादा अहम होने वाली है। भारत ने पिछली दो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (ऑस्ट्रेलिया में खेली गई) पर कब्जा जमाया है और ऐसे में ऑस्ट्रेलिया पिछली दो होम टेस्ट सीरीज की हार का बदला लेने के लिए कमर कसकर इस सीरीज के लिए तैयारी करेगी।

ये भी पढ़े:CSK के पूर्व तेज गेंदबाज बालाजी ने किया बड़ा दावा, बोले- टीम के लिए ये एक अच्छा सिरदर्द है

इस दौरान ऑस्ट्रेलिया तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों के लिए पाकिस्तान मेंस टीम को भी होस्ट करेगा। भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से ठी पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान टीम को होस्ट करेगा। ऑस्ट्रेलिया वर्सेस पाकिस्तान तीन मैचों की वनडे सीरीज 4 नवंबर से 10 नवंबर के बीच खेली जाएगी, जबकि इतने ही मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज 14 नवंबर से 18 नवंबर के बीच खेली जाएगी।

ये भी पढ़े:IPL 2024 RCB vs PBKS: शिखर धवन के डुप्लिकेट को देख छूटी विराट कोहली की हंसी, कैमरे में कैद हुआ रिऐक्शन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख