Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs AUS 1st T20I Australia chase down 209 to beat India by four wickets at Mohali

Ind vs Aus 1st T20I: वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ हासिल किया सबसे बड़ा रन चेज, दुनिया की नंबर वन टीम को 4 विकेट से रौंदा

भारतीय टीम पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 6 विकेट पर 208 रन बनाने के बाद भी इस स्कोर का बचाव नहीं कर पाई और ऑस्ट्रेलिया ने टी20आई क्रिकेट में भारत के खिलाफ अब तका का सबसे रन चेज हासिल कर लिया।

Ezaz Ahmad लाइव हिन्दुस्तान, मोहालीTue, 20 Sep 2022 11:04 PM
share Share

वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने मोहाली में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में दुनिया की नंबर वन टीम भारत को चार विकेट से रौंद दिया। भारतीय टीम 6 विकेट पर 208 रन बनाने के बाद भी इस स्कोर का बचाव नहीं कर पाई और ऑस्ट्रेलिया ने टी20आई क्रिकेट में भारत के खिलाफ अब तका का सबसे रन चेज हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले भारत के खिलाफ सबसे बड़ा रन चेज 27 फरवरी 2019 को 191 रन के टारगेट को हासिल किया था। 

भारत से मिले 209 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए कैमरून ग्रीन ने 30 गेंदों पर 8 चौके और चार छक्के की मदद से 61 रन की पारी खेली। उनके अलावा मैथ्यू वेड ने 21 गेंदों पर छह चौके और दो छक्के की बदौलत 45 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, स्टीवन स्मिथ ने 35 और कप्तान एरोन फिंच ने 22 रन का योगदान दिया। 

इससे पहले, भारत ने हार्दिक पांड्या (71 नाबाद) और लोकेश राहुल (55)  के विस्फोटक अर्द्धशतकों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के सामने 209 रन का लक्ष्य रखा। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया। भारत ने रोहित शर्मा (11) एवं विराट कोहली (02) के जल्दी आउट होने के बावजूद ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के साथ पावरप्ले में 46 रन जोड़े।  राहुल ने स्ट्राइक रेट से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए 35 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 55 रन बनाये, और सूर्यकुमार यादव के साथ तीसरे विकेट के लिये 68 रन की साझेदारी की। सूर्यकुमार ने आउट होने से पहले 25 गेंदों पर दो चौके और चार छक्के लगाते हुए 46 रन की पारी खेली। 

राहुल (12वां ओवर) और सूर्यकुमार (14वां ओवर) का विकेट गिरने के बाद अक्षर पटेल भी 16वें ओवर में छह रन बनाकर आउट हो गये। दिनेश कार्तिक (06) भी महत्वपूर्ण योगदान नहीं दे सके, लेकिन हार्दिक पांड्या ने अपना दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्द्धशतक जमाते हुए भारत को 200 रन के आंकड़े के पार पहुंचाया। पांड्या ने 30 गेंदों पर सात चौकों और पांच छक्कों की बदौलत ताबड़तोड़ 71 रन बनाये, जिसमें आखिरी ओवर में लगाये गये तीन छक्के शामिल थे। हार्दिक की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने अंतिम पांच ओवर में 67 रन जोड़ते हुए 20 ओवर में 208 रन बनाये। 

भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 रन का आंकड़ा पार किया है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नेथन एलिस ने चार ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट लिये, जबकि जॉश हेजलवुड को दो और कैमरन ग्रीन को एक विकेट प्राप्त हुआ। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें